संभाग स्तरीय अमृता हाट : दूसरे दिन मेलार्थियों ने दिखाया खासा उत्साह

संभाग स्तरीय अमृता हाट : दूसरे दिन मेलार्थियों ने दिखाया खासा उत्साह

उदयपुर, 25 नवंबर। राज्य सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए उदयपुर संभाग मुख्यालय के फतह स्कूल में आयोजित संभाग स्तरीय अमृता हाट दूसरे दिन मेलार्थियों ने खासा उत्साह दिखाया। मेले में हस्तशिल्प एवं हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री प्रमुखता से रही। महिला अधिकारिता उपनिदेशक संजय जोशी ने बताया कि मेले में राज्य के विभिन्न जिलों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे-मुंग, पापड़, मुंगेडी, आम पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, आर्टिफिषियल ज्वैलरी, रेडिमेट गॉरमेन्ट, श्रृंगार का सामान, मुरब्बा, घर का साज-सज्जा का सामान, टेराकोटा, मीनाकारी, नेट की साड़िया, मनिहारी, मार्बल की मूर्तियां, जूट का सामान, खाने-पीने का सामान इत्यादि उचित मूल्य पर उपलब्ध है। मेले का मुख्य आकर्षण पावन व्हील रहा जिसके बारे मे मेलार्थियों द्वारा उत्सुकता से जानकारी ली गई। साथ ही मेले मे बडगॉव, मावली, सराडा ब्लॉक की महिलाओ के साथ विभागीय योजनाओ के प्रचार- प्रसार हेतु वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंजू चौबीसा, मांगीलाल मेघवाल, अशोक मेघवाल, विकास चौधरी, ललित कटारा, विमला विरवाल आदि ने महिलाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
  • Powered by / Sponsored by :