डिब्बों में अस्थाई बढोतरी, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर में बढाया 01 द्वितीय शयनयान डिब्बा

डिब्बों में अस्थाई बढोतरी, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर में बढाया 01 द्वितीय शयनयान डिब्बा

रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस में 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसारः-
1. गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस में जोधपुर से दिनांक 21.05.17 को एवं वाराणसी से दिनांक 23.05.17 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जोधपुर, मकराना, सांभरलेक, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा, ईटावा, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
2. गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस में जोधपुर से दिनांक 22.05.17 को एवं वाराणसी से दिनांक 24.05.17 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जोधपुर, मकराना, सांभरलेक, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा, ईटावा, कानपुर, लखनऊ एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
  • Powered by / Sponsored by :