सवा करोड़ रूपये की कीमत के अवैध डोडा जब्त, एक ट्रक व मोटरसाईकिल सहित पांच गिरफ्तार

  सवा करोड़ रूपये की कीमत के अवैध डोडा जब्त, एक ट्रक व मोटरसाईकिल सहित पांच गिरफ्तार

जयपुर 12 सितम्बर। बाड़मेर पुलिस की स्पेशल टीम व गुडामालानी पुलिस थाने की टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान आज सोमवार को अवैध डोडा पोस्त परिवहन करते हुए एक ट्रक तथा उस ट्रक के आगे एस्कोर्ट कर रही एक मोटरसाईकिल को जब्त कर उक्त ट्रक में भरा 2 हजार 936 किग्रा. अवैध डोडा पोस्त बरामद कर तथा संलिप्त पांच मुलजिमों को गिरफ्तार करने में बडी सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि जिला पुलिस के स्पेशल टीम के प्रभारी श्री ओमप्रकाश विश्नोई व श्री पन्नाराम स.उ.नि. को ए.टी.एस. जयपुर के सूत्रों से जानकारी मिली कि आज मध्यरात्रि के बाद रामजी का गोल, पुलिस थाना गुडामालानी सरहद में एक ट्रक संख्या आर.जे. 19 जीए 2761 जो कि अवैध डोडा भरा हुआ है, द्वारा आपूर्ति की जाएगी तथा उस ट्रक के आगे - आगे एक बिना नम्बरी प्लसर मोटरसाईकिल द्वारा एस्कोर्टिंग की जाएगी। मोटरसाईकिल पर दो आदमी होंगे। इस विश्वसनीय सूचना पर स्पेशल टीम द्वारा रामजी का गोल पर गोपनीय तरीके से निगरानी रखी गई तथा सूचना से श्री जयकिशन, उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी को अवगत कराते हुए समुचित स्थान पर नाकाबन्दी करने हेतु कहा गया।
श्री सिंगला ने बताया कि मध्यरात्रि के बाद उक्त ट्रक गांधव से आकर रामजी का गोल से गुड़ामालानी की ओर मुड़ते ही चौराहे पर खड़ी मोटरसाईकिल सवार द्वारा ईषारा दिया और ट्रक उस मोटरसाईकिल के पीछे हो गया। सरहद बांटा में मेगा हाईवे पर थानाधिकारी गुड़ामालानी मय दल द्वारा नाकाबन्दी की गई तथा विषेष दल द्वारा इस ट्रक व मोटरसाईकिल का पीछा किया गया। नाकाबन्दी स्थल पर उक्त दोनों वाहनों को घेराबन्दी करते हुए रूकवाया तथा दोनों दलों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दोनों वाहन, पॉंच अभियुक्तों को दस्तयाब किया। प्रारम्भिक पूछताछ करने पर बताया कि उक्त ट्रक में डोडा पोस्त भरा हुआ है जो अवैध है और स्थानीय तस्कर को आपूर्ति किया जाना है व उसी के निर्देशानुसार उक्त पोस्त डोडा मध्यप्रदेश से भरवाया गया है।
उन्होंने बताया कि इस पर माल सहित जब्त वाहन व मुलजिम को लेकर पुलिस थाना गुड़ामालानी लाकर प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। इस जब्त अवैध डोडा पोस्त का वजन करने पर 29 क्विंटल 36 किग्रा पाया गया जिसका वर्तमान मूल्य लगभग 1.25 करोड़ रूपये आंकी गई है।
मुलजिमों का विवरण
एस्कोर्टकर्ता :-
1 चम्पालाल पुत्र चेतनराम जाति सूथार निवासी खेजड़ी, बाण्ड, पु.था. गुडामालानी
2 राणमल पुत्र धूड़ाराम जाति दर्जी निवासी बाण्ड, थाना गुडामालानी
ट्रक में सवार -
3 राजू पुत्र दिलीप जाट निवासी आजाद नगर भीलवाड़ा
4 गोविन्द पुत्र कैलाशचन्द मीणा निवासी जोधा मण्डल का खेड़ा, प्रतापनगर भीलवाड़ा
5 भेरूलाल पुत्र शंकरजी जाति भाट निवासी गुडकिया, पु.था. रासमी चितौड़गढ
कार्यवाही में निम्नलिखित पुलिस कर्मचारी रहे शामिल
स्पेशल टीम - सर्वश्री मेहाराम कानि., भूप्रेन्द्रसिंह कानि. (साईबर सेल), कानाराम व रामवीर (कमाण्डो), वीरमखॉं कानि. और स्वरूपसिंह ड्राईवर।
पुलिस थाना गुड़ामालानी - सर्वश्री पूनमाराम स.उ.नि., नरपतसिंह हैड कानि., रायचन्दराम कानि., महेन्द्रकुमार कानि., मोहनलाल कानि. व चालक श्रीराम शर्मा 
  • Powered by / Sponsored by :