3 हजार 78 ग्राहकों को 104 करोड़ के ऋण वितरण, किसानों को घर बैठे मिलेगा बैंकिंग सुविधाओं का लाभ

3 हजार 78 ग्राहकों को 104 करोड़ के ऋण वितरण, किसानों को घर बैठे मिलेगा बैंकिंग सुविधाओं का लाभ

सवाई माधोपुर, 29 नवम्बर। सवाई माधोपुर जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा मनाए जा रहे किसान पकवाड़ा जो पूरे भारत में 15 नवंबर से 30 नवंबर 2022 तक मनाया जा रहा है इस परिपेक्ष में मंगलवार को सवाई माधोपुर में किसानों के लिए विशाल ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों को एवं एमएसएमई ऋणियों एवं स्वयं सहायता समूहों को पूरे जिले में 104 करोड रुपए के ऋण वितरण किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक अजय खुराना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा हमेशा किसानों के हित में कार्य करते हुए किसानों को एवं अन्य लोगों को ऋण उपलब्ध करवाते हैं।
बडौदा किसान एप लॉन्च :- बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक अजय खुराना ने बड़ौदा किसान एप का लॉन्च करते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से किसानों को बैंकिंग के अतिरिक्त फसल के मण्डी भाव, तापमान, भूमि की गुणवत्ता जांचने संबंधी कार्य सहित अन्य कार्यो के बारे में जानकारी मिलेगी। जिससे किसानों को घर बैठे बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि साहूकार एवं महाजनों से ऋण न लेकर बैंक से ऋण लेनी की बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों की लागत कम कर उनकी आय बढ़ाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
अग्रणी जिला प्रबन्धक श्योपाल मीना ने बताया कि टोंक एवं सवाई माधोपुर जिले की 35 से ज्यादा शाखाओं द्वारा भागीदारी निभाई गई जिसमें लगभग 1100 से अधिक किसान, बड़ौदा आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं और राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 3 हजार 78 ग्राहकों को 104 करोड़ रूपए का ऋण वितरण किया गया। इस दौरान जिले के प्रगतिशील कृषकों एवं आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सफल उद्यमियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान बड़ौदा आरसेटी के द्वारा आरसेटी बाजार एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा विभिन्न उत्पादों की स्टॉले लगाई गई।
इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा राजस्थान अंचल के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख केके चौधरी, नेटवर्क डीजीएम बीएल मीना, नेटवर्क डीजीएम सन्तोष कुमार बंसल, उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, नाबार्ड की उप महाप्रबन्धक मंजू खुराना, एसएलबीसी के सहायक महाप्रबन्धक आलोक सिंघल, बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक डीपी बैरवा, आरसेटी टोंक के निदेशक आरडी यादव, सवाई माधोपुर के आरसी मीना, बैंक ऑफ बड़ौदा सवाई माधोपुर क्षेत्रीय कार्यालय की टीम सहित जिले के शाखा प्रबन्धक उपस्थित रहे।
  • Powered by / Sponsored by :