शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद टीम ने अतिक्रमणकारियों पर की बड़ी कार्रवाई, सामान समेत ठेले भी किए जब्त

शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद टीम ने अतिक्रमणकारियों पर की बड़ी कार्रवाई, सामान समेत ठेले भी किए जब्त

सवाई माधोपुर, 5 अगस्त। जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर शुक्रवार को जिले में बजरिया स्थित सब्जी मंडी और मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज के नेतृत्व में नगर परिषद टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। सब्जी मंडी में लोगों द्वारा थड़ी एवं ठेले लगा कर अतिक्रमण किया जा रहा था, जिस पर जिला कलेक्टर के निर्देश मिलने पर नगर परिषद द्वारा कार्रवाई की गई। अल सुबह नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज के नेतृत्व में जेसीबी एवं ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर नगर परिषद की टीम सब्जी मंडी पहुंची, जहां पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर ठेले लगाए हुए थे। इस पर टीम ने कार्यवाही कर मौके पर से ही ठेले भी जब्त कर लिए। टीम द्वारा बाजार में घूम कर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई और मौके पर से ही उनके ठेले जब्त किए गए। आयुक्त ने लोगों को आगे से सब्जी मंडी और बाजार में अतिक्रमण कर ठेले नहीं लगाने की हिदायत भी दी और सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। आयुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर जहां पेट्रोल पंप के पास थड़िया एवं ठेलों को हटा दिया गया था लेकिन अतिक्रमणकारियों ने वापस यहां अपने ठेले और थड़ियां स्थापित कर लिए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर आज यहां कार्यवाही की गई है। सब्जी मंडी और मुख्य बाजार में अनावश्यक रूप से अतिक्रमण कर ठेले लगाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई कर उनके ठेले जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी को भी अतिक्रमण कर शहर को गंदा नहीं करने दिया जाएगा।
  • Powered by / Sponsored by :