जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बाटोदा एवं बरनाला में की जनसुनवाई

जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बाटोदा एवं बरनाला में की जनसुनवाई

सवाई माधोपुर, 4 अगस्त। माह के प्रथम गुरूवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई हुई। पंचायत समिति बामनवास की ग्राम पंचायत बाटोदा एवं बरनाला के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विष्नोई द्वारा स्वयं उपस्थित होकर आमजन की सुनवाई की गई।
बाटोदा ग्राम पंचायत में ग्रामीण द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा की जाने वाली जलापूर्ति में नलों से गन्दा पानी आने की षिकायत की गई। वहीं ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर नहीं होने, चारागाह भूमि पर अतिक्रमण सहित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में गेंहू नहीं मिलने की षिकायत की गई। जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा यहां पर पौधारोपण भी किया गया।
ग्राम पंचायत बरनाला में आयोजित जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को एकलव्य मॉडल रेजिडेन्सी स्कूल तक जाने का रास्ता सही नहीं होने, निर्माणाधीन सीएचसी के कार्य की गुणवत्ता की जांच करवाने एवं भवन तक पक्का रास्ता बनवाने, मुख्य सड़क से रैगरों की ढाणी तक जाने के लिए पक्का रास्त नहीं होने, मालियों ढाणी तक जाने के लिए आमजन रास्ते पर कीचड़ होने तथा भैंरू जी के स्थान से मीणाओं की ढाणी जाने के रोड़ टूटा फूटा होने, रोड के दोनो तरफ विलायती बबूल उगजाने के कारण रास्ता सुगम नहीं होने की षिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर से की गई।
इस दौरान जिला कलेक्टर द्वारा बरनाला स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तथा एकलव्य मॉडल रेजिडेन्सी स्कूल का निरीक्षण भी किया गया।
  • Powered by / Sponsored by :