पशु मेला प्रदर्शनी एवं पशु प्रतियोगिता

पशु मेला प्रदर्शनी एवं पशु प्रतियोगिता

सवाई माधोपुर 22 फरवरी। पशु मेला प्रदर्शनी का शुभारंभ अतिरिक्त निदेशक क्षेत्र भरतपुर डॉ0 एस.के.रस्तोगी द्वारा गुरूवार को किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ0 भगवान लाल गुप्ता, उपनिदेशक आत्मा अमर सिंह, उपनिदेशक फूल उत्कृष्टता केन्द्र ओ.पी वर्मा, उपनिदेशक रमेश मीना, जिला मत्स्य अधिकारी व जिले से पधारे हुए पशुपालकों ने भाग लिया।
मेले में पशुओं का विभिन्न वर्गो में प्रतियोगिता हेतु पंजीयन किया गया है। डॉ0 के.के. अग्रवाल ने बताया कि अतिथि व्याख्याताओं ने बताया कि पशुपालन में व्यवसाय के लिये काफी विस्तृत स्कोप है। नवीनतम व उन्नत जानकारी के साथ पशुपालन एक लाभदायक व्यवसाय है। मार्केट में दुध/दुध उत्पाद की काफी जरुरत है, मांग ज्यादा है, आपूर्ति कम है। इस व्यवसाय को अपनाने में बाजार भी लोकल स्तर पर उपलब्ध है।
उपनिदेशक आत्मा अमरसिंह ने बताया कि वेस्टेज कृषि उत्पादों के उपयोग से भी पशुपालन लाभकारी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि आज पढ़े लिखे युवा पीढ़ी उन्नत ढंग से वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन से अच्छी आय ले रहे है। मंच संचालक डॉ0 सी.पी. मीना ने बताया कि पशु पंजीयन लगातार जारी है। कल निर्णायक मण्डल प्रतियोगिता में आये पशुओं का अवलोकन कर विजेता पशुओं के पशुपालकों का सम्मान प्रमाण पत्र व राशि देकर किया जावेगा।
  • Powered by / Sponsored by :