किसी के बहकावे में ना आए, सैनिकों की भर्ती वाली ’अग्निपथ’ स्कीम को समझे युवा - कर्नल राज्यवर्धन

किसी के बहकावे में ना आए, सैनिकों की भर्ती वाली ’अग्निपथ’ स्कीम को समझे युवा - कर्नल राज्यवर्धन

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में ना आये और सैनिकों की भर्ती वाली ’अग्निपथ’ स्कीम को समझे। इस स्कीम के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सेना की विश्वसनियता है।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा ’अग्निपथ’ स्कीम युवाओं और देश दोनो के लिए फायदेमंद है। अभी जितनी संख्या में सेना भर्ती होती है अब उससे कई गुना ज्यादा संख्या में भर्ती होगी जिससे युवाओं को सेना में जाने के ज्यादा अवसर मिलेंगे। हर चार में से एक व्यक्ति को सेना में कम से कम 15 साल और नौकरी करने का अवसर मिलेगा। जिन युवाओं को आगे का अवसर नही प्राप्त होगा वे काफी कम उम्र में ही लगभग 20 लाख रूपये कमा चुके होंगे साथ ही उन्हे बीएसएफ, सीआरपीएफ और पुलिस जैसी नौकरियों में प्राथमिकता भी मिलेगी जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा दुनिया के कई देशों में इस प्रकार की योजनाएं सफल तरीके से चल रही है। भारत में भी अधिकारियों के लिए कई वर्षों यह चल रही है, इससे सेना और मजबूत हो रही है।
  • Powered by / Sponsored by :