जयपुर ग्रामीण में 27 करोड़ 22 लाख रूपये की 6 सड़के हुई स्वीकृत - कर्नल राज्यवर्धन
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन के प्रयासों से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 27 करोड़ 22 लाख रूपये की 6 सड़कें स्वीकृत हुई है। इस कार्य के लिए कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य जयपुर ग्रामीण के सभी भाजपा विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के सामुहिक प्रयासों का परिणाम है।
कर्नल राज्यवर्धन के प्रयासों से आमेर ब्लॉक में 574.88 लाख रूपये से टी07-एनएच 11 सी जुगलपुरा से रूण्डल वाया मानपुरा माचेड़ी चिताणुंकला, जमवारामगढ़ ब्लॉक में 567.58 लाख रूपये से टी04-रामगढ़ रायसर रोड़ से एनएच 148, 385.20 लाख रूपये से टी10 हीरावाला से रूपवास वाया राहौरी, सांभर ब्लॉक में 358.25 लाख रूपये से टी01-हिंगोनिया से भैंसावा, 418.60 लाख रूपये से टी13-एसएच-90 सिनोदिया से एसएच-2सी भैंसलाना वाया श्यामपुरा और ब्लॉक शाहपुरा में 417.53 लाख रूपये से टी01-जगतपुरा से दिवराला ब्लॉक बाउंड्री तक सड़कों का निर्माण होगा।
क्षेत्रीय भाजपा विधायकों, विधानसभा प्रभारिया, पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों, बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए अपने सांसद का आभार व्यक्त किया।
कर्नल राज्यवर्धन के प्रयासों से आमेर ब्लॉक में 574.88 लाख रूपये से टी07-एनएच 11 सी जुगलपुरा से रूण्डल वाया मानपुरा माचेड़ी चिताणुंकला, जमवारामगढ़ ब्लॉक में 567.58 लाख रूपये से टी04-रामगढ़ रायसर रोड़ से एनएच 148, 385.20 लाख रूपये से टी10 हीरावाला से रूपवास वाया राहौरी, सांभर ब्लॉक में 358.25 लाख रूपये से टी01-हिंगोनिया से भैंसावा, 418.60 लाख रूपये से टी13-एसएच-90 सिनोदिया से एसएच-2सी भैंसलाना वाया श्यामपुरा और ब्लॉक शाहपुरा में 417.53 लाख रूपये से टी01-जगतपुरा से दिवराला ब्लॉक बाउंड्री तक सड़कों का निर्माण होगा।
क्षेत्रीय भाजपा विधायकों, विधानसभा प्रभारिया, पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों, बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए अपने सांसद का आभार व्यक्त किया।
- Powered by / Sponsored by :