नशें के सोदागरों के खिलाफ थाना छोटीसादडी पुलिस की बडी कार्रवाई

नशें के सोदागरों के खिलाफ थाना छोटीसादडी पुलिस की बडी कार्रवाई

प्रतापगढ़ 19 जुलाई। छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने मंगलवार को नशे के सौदागरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर नाकाबंदी में बिना नंबरी दो स्कॉर्पियो से 46 कट्टों में भरा 897 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया है। दोनों गाड़ियों में सवार तस्कर फरार हो गए, जिन्हें नामजद कर तलाश की जा रही है। पकड़ी गई नशे की खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है।
प्रतापगढ़ एसपी अनिल कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व वाछिंत अपराधियो की धरपकड के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा एवं सीओ मनीष बडगूजर के मार्गदर्शन व थानाधिकारी कपिल पाटीदार के नेतृत्व में थाना छोटीसादडी से टीम गठित कर मंगलवार को बारिया पुलिया पर नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी के दौरान करणपुर की तरफ से दो बिना नंबरी सफेद स्कार्पियो गाडी आती हुई दिखाई दी। जिसे रोकने का ईशारा किया गया तो तस्कर गाड़ी वापस घुमा कर भगा ले गये। नाकाबंदी पाॅईट पर लगे स्टाॅप स्टीक से दोनो गाडीयो के टायर पंचर हो जाने पर गाडीयो को छोड कर आस पास जगंल में कंटीली झाड़ियों व बरसात का मौसम का फायदा लेकर फरार हो गए। दिनों गाड़ियों की तलाशी में 46 कटटो में भरा कुल 897.500 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा मिला, जिसको जब्त किया गया।
एसपी अनिल कुमार ने बताया कि जब्त डोडाचुरा के बारे मे विश्वसनीय सुत्रो एवं आसुचना से जानकारी मे आया है कि उक्त डोडा चुरा कोशला राम जाट व ओमप्रकाश जाट निवासी भोजासर थाना बायतु जिला बाडमेर, चिमाराम जाट निवासी लीलसर थाना चौहटन जिला बाडमेर व अन्य साथियों द्वारा राजस्थान के प्रतापगढ जिले व मध्यप्रदेश के सीमावर्ती ईलाके से भरकर मारवाड की तरफ तस्करी करते है। इन वाहनो मे भी इनके द्वारा ही अवैध डोडाचुरा परिवहन किया जा रहा है।
  • Powered by / Sponsored by :