भाजपा के महलनुमा कार्यालय खुलने से महंगाई कम नहीं होगी, चुनावों में जबाव देगी जनता-खाचरियावास

भाजपा के महलनुमा कार्यालय खुलने से महंगाई कम नहीं होगी, चुनावों में जबाव देगी जनता-खाचरियावास

जयपुर, 11 मई, 2022 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा के दो दिन के राजस्थान दौरे के दौरान भाजपा कार्यालयों के उद्घाटन पर बोलते हुये कहा कि राजस्थान में एक दर्जन से ज्यादा जगह भाजपा के बडे महलनुमा कार्यालय बनाकर उनका उद्घाटन करके भाजपा के नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष महंगाई से जूझ रही जनता के घावों पर नमक छिडकने का काम कर रहे हैं।
खाचरियावास ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले महंगाई और बेरोजगारी खत्म करने के नाम पर वोट लेने वाली भाजपा ने केन्द्र में सरकार बना ली और केन्द्र में सरकार बनने के बाद भाजपा ने दिल्ली में बहुत बडा कार्यालय बना लिया। राजस्थान में सब जगह भाजपा के कार्यालय बन गये, अब तो हद तक हो गई जब भाजपा के नये कार्यालय बन गये, उदघाटन हो गये लेकिन गैस सिलेण्डर 1000 को पार कर गया, डीजल-पेट्रोल 100 को पार कर गये, खाद्य पदार्थ महंगे हो गये, बेरोजगारी से नौजवान आत्महत्या कर रहा है, भाजपा ने चुनाव से पहले कार्यालय बनाने के नाम पर वोट नहीं लिये थे, जनता से 15 लाख और अच्छे दिनां का वादा किया गया, दो करोड लोगों को रोजगार और महंगाई से मुक्ति के वादे किये गये थे। आज गरीब और बेरोजगार अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है, दो दिन के दौरे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नडडा जी ने बार-बार यह कहा कि हमनें वेक्सिन फ्री में लगा दी, कोई एहसान नहीं किया है। आजादी के बाद और उससे पहले भी वेक्सिन हमेषा से जनता को हर प्रधानमंत्री के द्वारा फ्री में लगाई गई है। राजस्थान की जनता ने भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे से दूरी बनाये रखी, यही कारण रहा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा पूरी तरह से विफल रहा। जनता में कोई जोष नहीं था, कहीं भी भीड़ नहीं जुटी, इससे स्पष्ट है कि भाजपा का झूठ, फरेब और धोखा नहीं चलेगा, जनता चुनाव में भाजपा को सबक सिखाकर महंगाई के दर्द का मुंहतोड़ जबाव देगी।
  • Powered by / Sponsored by :