सुरेन्द्रसिह नोवी ने गोविन्द कूमावत को पैसे देने के लिये धमकी दी

सुरेन्द्रसिह नोवी ने गोविन्द कूमावत को पैसे देने के लिये धमकी दी

जयपुर 8 अप्रेल। पुलिस अधीक्षक अलवर श्री राहुल प्रकाश ने बताया कि अपराधां की रोकथाम व अपराधियों की गिरफतारी के लिए जिले के सभी थानाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये जाकर विशेष टीमों का गठन किया था। जिस पर थाना एन0ई0बी0 ने 08 अप्रेल, 2017 को थानाधिकारी मय जाप्ता ने बैक के सी सी टी वी फुटेज से भी फोटो का मिलान किया जाकर आरोपी एजाज अहमद पुत्र शेर मोहम्मद निवासी मुडेता थाना पूनाना हरियाणा को गिरफतार किया जाकर गहनता से पुछताछ करने पर वारदात करना स्वीकार किया आरोपी से 15000 हजार रूपये बरामद किये।
श्री राहुल प्रकाश ने बताया कि आरोपी ने बताया कि मेरे हिस्से में 20000 हजार रूपये आये थे जिस में से 5000 हजार रूपये खर्च हो गये व आरोपी से एक मोटरसाईकिल भी बरामद कि है।
श्री प्रकाश ने बताया कि आरोपी अलवर में एवं अन्य जिलों मे भी वारदाते करना बताया जिसका साथी अजरू निवासी मन्डापुर थाना फिरोजपुर का जो फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है
उन्होंने बताया कि मनोज कुमार ने 6 अप्रेल,2017 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 अप्रेल,2017 दिन में 11.00 बजे के करीब मै ए टी एम से पैसे निकाल ने जा रहा था तभी ए टी एम में मेरे पिछे दो लडके अन्दर धुस गये ए टी एम के साथ छेड छाड कर मुझ से कहा कि यहां ये पैसे नहीं निकलेगे आप दुसरी जगह जाकर निकाल लो मैं चला गया शाम करीब 4 .00 बजे मेरे मोबाईल पर मैसेज आया 40000 हजार रूपये निकल गये मैं सामने आने पर उन लडको को पहचान सकता हूँ |
  • Powered by / Sponsored by :