इंदिरा नूई हो सकती है विश्व बैंक की अध्यक्ष

इंदिरा नूई हो सकती है विश्व बैंक की अध्यक्ष

न्यूयॉर्क, 16 जनवरी: व्हाइट हाउस की तरफ से विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूई के नाम पर विचार किया जा रहा है। भारत में पैदा हुई 63 साल की इंदिरा नूई ने 12 साल तक पेप्सिको की कमान संभाली थी और पिछले साल अगस्त में इस पद से उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था। खबरों के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने नूई को ‘प्रशासनिक सहयोगी’ बताया था। गौरतलब है कि इवांका विश्वबैंक के नए प्रमुख को चुनने की प्रक्रिया में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
विश्वबैंक अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया अभी प्रारंभिक चरण में है। ऐसा देखा जाता है कि ऐसे अहम पदों के लिए नामांकन पर आखिरी निर्णय होने तक शुरुआती दावेदार दौड़ से बाहर हो जाते हैं।
  • Powered by / Sponsored by :