राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार, उठाई ये मांग

राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार, उठाई ये मांग

नई दिल्ली, 29 जनवरी: लोकसभा चुनाव का आगाज होने में कुछ ही समय बचा हुआ है और इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की तरफ से एक अर्जी डाली गई है जिसमें उन्होंने गैर विवादित जमीन पर से यथास्थिति को हटाने की बात की है। इस मामले को लेकर सभी पक्षकार अपनी अलग-अलग राय दे रहे है। जहां एक तरफ अयोध्या के साधु-संतों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है वहीं दूसरी तरफ अब इस मामले को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी बयान सामने आ रहा है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार के इस कदम का हम लोग भी स्वागत करते है और हम पिछले काफी समय से ऐसा कह रहे है कि जो गैर विवादित जमीन है हमें वो इस्तेमाल करने की अनुमति सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दी जानी चाहिए।
  • Powered by / Sponsored by :