अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध नागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध नागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जयपुर/नागौर, 28 अगस्त। अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध नागौर जिले की थाना पादूकलां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर ट्रक में सल्फेट पाउडर की आड़ में गांजा तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक से 45 कट्टो व 25 पैकेट में भरा 7.75 करोड़ रुपए कीमत का कुल 1547 किलो गांजा बरामद किया है।
एसपी नारायण टोगस में बताया कि बुधवार को अजमेर से आ रहे एक ट्रक में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की मुखबिर से सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व सीओ रामेश्वर लाल सहारण के सुपरविजन एवं एसएचओ सुनील चौधरी के नेतृत्व में थाना पुलिस की टीम द्वारा नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर सन्दिग्ध ट्रक को रुकवाया गया।
ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें सल्फेट पाउडर की आड़ में 45 कट्टों एवं प्लास्टिक के 25 पैकेट में तस्करी किया जा रहा कुल 1547 किलो 55 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सहित ड्राइवर पूरणमल डांगी पुत्र प्रभु लाल निवासी भावासर मोहल्ला थाना जीरापुर जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश व खलासी दीप सिंह मीणा पुत्र सोहन नाथ निवासी कामखेड़ा जिला झालावाड़ को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस को पूछताछ कर रही है।
  • Powered by / Sponsored by :