किशोर मेघवाल हत्याकांड में पुलिस की त्वरित कार्रवाई : दो आरोपी गिरफ्तार

किशोर मेघवाल हत्याकांड में पुलिस की त्वरित कार्रवाई : दो आरोपी गिरफ्तार

नागौर 25 नवंबर। पुलिस ने किशोर मेघवाल हत्याकांड में फरार दो आरोपियों भीवा राम जाट पुत्र शिवबक्स राम (30) निवासी पांचोता थाना नावा एवं विमल उर्फ भाणु पुत्र राजू हरिजन (22) निवासी गोगावास थाना रामगढ़ जिला सीकर को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 3 दिन पहले श्यामगढ़ के पास 25 वर्षीय युवक किशोर मेघवाल के साथ बेरहमी से मारपीट कर आरोपी गंभीर हालत में पटक कर भाग गए थे। इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस में युवक की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता श्यामलाल निवासी पांचोता द्वारा 23 नवंबर को थाना मारोठ पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
रिपोर्ट में बताया कि 21 नवंबर को उसका बेटा किशोर मुआना शादी में जाने के लिए निकला था। बारात श्यामगढ़ गई थी। बारात में साथ गये भीवाराम, राजेंद्र सिंह, विमल उर्फ भानु एवं 4-5 अन्य व्यक्ति किशोर को जबरदस्ती जांगलड़ी तलाई ले गए। वहां धारदार हथियारों से वार कर मारपीट की गई। गंभीर हालत में किशोर को किसी अनजान व्यक्ति ने मारोठ सामुदायिक केंद्र पहुंचाया। जहां से s.m.s. रेफर किया गया।
पुलिस टीम के बेहतर सामंजस्य फील इंटेलिजेंस व तकनीकी अनुसंधान से सीओ कुचामन संजीव कटेवा, सीओ नागौर विनोद कुमार सीपा, एसएचओ नावा धर्मेश दायमा एवं एसएचओ मारोठ खेताराम मय टीम द्वारा घटना के दोनों आरोपियों भीवाराम एवं विमल उर्फ भानु को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
  • Powered by / Sponsored by :