एक महिने मे आधा दर्जन से ज्यादा चोरी व नकबजनी की वारदातो का खुलासा

एक महिने मे आधा दर्जन से ज्यादा चोरी व नकबजनी की वारदातो का खुलासा

दिनांक 08.10.2021 प्रार्थी श्री तनवीर अहमद पुत्र श्री अब्दुल गफूर उम्र 20 साल जाति मुल्तानी मुसलमान निवासी मेजर करीमनगर पुलिस थाना कोतवाली जिला नागौर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरे घर पर दिनांक 07.10.2021 की रात को चोरी हुई है घर से करीब 50-60 हजार रुपये चांदी की पायल, दो कडे, दो हार सेट, चार बिछुडियां चार चैन चोरी हुई है, दिनांक 06.10.2021 को करीब 11 बजे में घर पर ताला लगाकर नागौर से बाहर गया था सुबह करीब चार बजे जब घर आया तो वारदात का पता चला। वगैरा रिपोर्ट पर मु.नं. 435/2021 धारा 457, 380 भा.द.सं. मे दर्ज किया जाकर माल मुलजिमान की तलाश श्री बनवारीलाल उप निरीक्षक मय जाप्ता के द्वारा शुरू की गई।
कस्बा नागौर में चोरी व नकबजनी की बढती वारदातो के मध्यनजर व प्रकरण की घटना की गंभीरता के मध्यनजर श्रीमान अभिजीतसिंह पुलिस अधीक्षक महोदय नागौर व श्री राजेश मीणा अति. पुलिस अधीक्षक महोदय नागौर के निर्देशन व श्री विनोद कुमार सीपा वृताधिकारी वृत नागौर व मन बृजेन्द्रसिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली नागौर के निकटतम सुपरविजन मे श्री बनवारी लाल उप निरीक्षक मय जाप्ता के विशेष टीम का गठन कर माल मुलजिमान की तलाश हेतु अथक प्रयास करते हुए प्रकरण मे घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर एवं घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार प्रकरण हाजा में मुल्जिम की पहचान कर प्रकरण में मुल्जिम मौहम्मद रिजवान पुत्र श्री अब्दुल रज्जाक जाति छींपा मुसलमान उम्र 27 साल निवासी नेहरू कॉलोनी नागौर को दस्तयाब किया जाकर बाद पूछताछ जुर्म धारा 457,380 आईपीसी का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारसुदा मुल्जिम मौहम्मद रिजवान से अन्य वारदातो के बारें में व मुल्जिम मौहम्मद रिजवान की निशादेही से चोरी गया माल मशरूका बरामद किया जाना है।

गिरफ्तारशुदा मुल्जिम मौहम्म्द रिजवान की फोटो

इसी प्रकार दिनांक 14.10.2021 को प्रार्थी श्री रामावतार पुत्र श्री भीमराज उम्र 44 वर्ष जाति गौड़ ब्राह्मण निवासी आर्य समाज के पास पीपली गली सभा का मंदिर के पास नागौर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेष की कि मेरा गोदाम बड़ली रोड शिव कॉलोनी के पास नागौर में आया हुआ है जिसमें मैं बिजली से चलने वाले पंखे कूलर हीटर प्रेस आदि सामान रखता हूं तारीख 01.10.2021 को सुबह में मेरे गोदाम पर सामान लेने के लिए गया तो मेरे गोदाम के अंदर से दूसरे गोदाम जाने के लिए बने दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला तब मैंने अंदर जाकर गोदाम में रखे सामान को चेक किया तो उसमें से तीन कूलर सत्यम ब्रांड, तीन पीस सीलिंग फैन, 24 प्रेस REXAN ब्रांड कि व 3 नग रूम हीटर जैकसन ब्रांड के नहीं मिले तथा दो गीजर 10 लीटर इंडो ब्रांड के नहीं मिले मेरे गोदाम में तारीख 30.09.2021 व 01.10.2021 की रात्रि में दीवार के ऊपर से प्रवेश कर कोई अज्ञात चोर रात्रि में उक्त सामान चोरी कर ले गया वगैरा रिपोर्ट पर मु.नं. 447/2021 धारा 457, 380 भा.द.सं. मे दर्ज किया जाकर माल मुलजिमान की तलाश श्री बनवारीलाल उप निरीक्षक मय जाप्ता के द्वारा शुरू की गई ।
कस्बा नागौर में चोरी व नकबजनी की बढती वारदातो के मध्यनजर व प्रकरण की घटना की गंभीरता के मध्यनजर श्रीमान अभिजीतसिंह पुलिस अधीक्षक महोदय नागौर व श्री राजेश मीणा अति. पुलिस अधीक्षक महोदय नागौर के निर्देशन व श्री विनोद कुमार सीपा वृताधिकारी वृत नागौर व मन बृजेन्द्रसिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली नागौर के निकटतम सुपरविजन मे श्री बनवारी लाल उप निरीक्षक मय जाप्ता के विशेष टीम का गठन कर माल मुलजिमान की तलाश हेतु अथक प्रयास करते हुए प्रकरण मे घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर माल मुलजिमान की तलाश शुरू की गई। दौराने तलाश व अनुसंधान थाना हाजा के प्रकरण संख्या 462/2020 धारा 457, 380 भा.द.सं. मे गिरफ्तारसुदा मुल्जिम कृष्ण उर्फ किशन पुत्र श्री भींयाराम जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी बड़ली नागौर ने प्रकरण की वारदात करना स्वीकार किया है, मुल्जिमकृष्ण उर्फ किशन को माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर चोरी गया माल मशरूका बरामद किया जावेगा ।
  • Powered by / Sponsored by :