चुनाव के बाद तय होगा मुख्यमंत्री का चेहरा, शरद पवार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का बयान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी तेज हो गई हैं। शरद पवार के बाद आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भी उद्धव ठाकरे की मांग ठुकरा दी है। उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने की मांग कही थी। साथ ही जिसके ज्यादा विधायक उसका सीएम न बनाया जाए, यह भी मांग की थी। जिसे लेकर नाना पटोले ने कहा कि शरद पवार ने जो कहा सही ही कहा है। चुनाव में हम महा विकास आघाडी के तौर पर ही जाएंगे। विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) ही हमारा संख्याबल होगा। चुनाव के बाद हम सब साथ बैठेंगे और मुख्यमंत्री का चेहरा तय करेंगे।
सीट बंटवारे को लेकर प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि जब महा विकास अघाड़ी की बैठक होगी तो सीटों का बंटवारा हो जाएगा। बैठक में सब कुछ तय हो जाएगा। हम 288 सीटों की समीक्षा कर रहे हैं ताकि महाराष्ट्र में भ्रष्ट और 'कमीशन खोर' सरकार और जो हर दिन स्थिति को नुकसान पहुंचा रही है उसे सत्ता से बाहर करना कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य है... निर्णय योग्यता के आधार पर लिए जाएंगे। हमने उस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।
बतादें कि दिल्ली में उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, केसी वेणुगोपाल और अन्य नेताओं से मुलाकात की थी। उन्होंने सीटों के बंटवारे से पहले संयुक्त सर्वेक्षण कराने का आग्रह किया ताकि गठबंधन के भीतर कोई विवाद न हो।
सीट बंटवारे को लेकर प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि जब महा विकास अघाड़ी की बैठक होगी तो सीटों का बंटवारा हो जाएगा। बैठक में सब कुछ तय हो जाएगा। हम 288 सीटों की समीक्षा कर रहे हैं ताकि महाराष्ट्र में भ्रष्ट और 'कमीशन खोर' सरकार और जो हर दिन स्थिति को नुकसान पहुंचा रही है उसे सत्ता से बाहर करना कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य है... निर्णय योग्यता के आधार पर लिए जाएंगे। हमने उस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।
बतादें कि दिल्ली में उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, केसी वेणुगोपाल और अन्य नेताओं से मुलाकात की थी। उन्होंने सीटों के बंटवारे से पहले संयुक्त सर्वेक्षण कराने का आग्रह किया ताकि गठबंधन के भीतर कोई विवाद न हो।
- Powered by / Sponsored by :