छतरपुर थाने पर पथराव की घटना के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को गिरफ्तार. . .
मध्य प्रदेश पुलिस ने छतरपुर थाने पर पथराव की घटना के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले शहजाद अली कई दिनों तक अलग-अलग ठिकाने बदलता रहता था। इंटेलीजेंस की सूचना पर पुलिस ने पूरे शहर में वाहनों की चेकिंग की। पुलिस ने एक ई-रिक्शा में जाते हुए पकड़ा। इससे पहले पुलिस लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, ताकि वह देश छोड़कर विदेश न भाग जाए। उधर, प्रशासन कार्रवाई के दौरान आरोपी की आलीशान हवेली को ढहा चुका है। हाजी शहजाद अली पुलिस पर पथराव का मास्टरमाइंड है और उसके सिर पर 10 हजार का इनाम रखा गया है। छतरपुर जिले के कोतवाली थाने में विशेष समुदाय द्वारा की गई पत्थरबाजी के मामले में हाजी शहजाद अली फरार चल रहा था। पुलिस उपद्रव और पथराव करने के मामले में 46 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है।
बतादें कि पैगंबर मोहम्मद साहब पर महाराष्ट्र में की गई टिप्पणी को विरोध में शहजाद अली 21 अगस्त को भीड़ को लेकर कोतवाली थाना पहुंचा। इस दौरान हिंसा हुई और भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। छतरपुर में सिटी कोतवाली पर 21 अगस्त को हमले के मामले में पुलिस ने शहजाद अली, उसके भाई फैयाज और आजाद के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। फैयाज के साथ आजाद के दो बेटे शाहिद और इनायत को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। शहजाद को पुलिस ने मंगलवार को जिला अदालत के सामने से गिरफ्तार कर लिया। आजाद अभी फरार हैं।
आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने पर कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को एक ज्ञापन सौंपकर 'बुलडोजर न्याय' की 'प्रवृत्ति' की निंदा की। AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी अली के घर को गिराए जाने की निंदा की और इसे राज्य प्रायोजित सांप्रदायिकता करार दिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और सरकार संवैधानिक मानदंडों के अनुसार काम कर रही है।
बतादें कि पैगंबर मोहम्मद साहब पर महाराष्ट्र में की गई टिप्पणी को विरोध में शहजाद अली 21 अगस्त को भीड़ को लेकर कोतवाली थाना पहुंचा। इस दौरान हिंसा हुई और भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। छतरपुर में सिटी कोतवाली पर 21 अगस्त को हमले के मामले में पुलिस ने शहजाद अली, उसके भाई फैयाज और आजाद के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। फैयाज के साथ आजाद के दो बेटे शाहिद और इनायत को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। शहजाद को पुलिस ने मंगलवार को जिला अदालत के सामने से गिरफ्तार कर लिया। आजाद अभी फरार हैं।
आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने पर कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को एक ज्ञापन सौंपकर 'बुलडोजर न्याय' की 'प्रवृत्ति' की निंदा की। AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी अली के घर को गिराए जाने की निंदा की और इसे राज्य प्रायोजित सांप्रदायिकता करार दिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और सरकार संवैधानिक मानदंडों के अनुसार काम कर रही है।
- Powered by / Sponsored by :