कोटा रूरल पुलिस की 2 दिन में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध 6 बड़ी कार्रवाई, बड़ी मात्रा में गांजा व स्मैक जब्त

कोटा रूरल पुलिस की 2 दिन में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध 6 बड़ी कार्रवाई, बड़ी मात्रा में गांजा व स्मैक जब्त

कोटा 07 फरवरी। जिला स्पेशल टीम एवं थाना मोडक, चेचट व सुल्तानपुर पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 2 दिनों में कुल 26 किलो 240 ग्राम गांजा व 52 ग्राम 750 मिलीग्राम स्मैक बरामद कर कुल 6 मुजरिमों को गिरफ्तार किया है। इनमें सोमवार को मोडक पुलिस ने 45 ग्राम 65 मिली ग्राम स्मैक के साथ रावतभाटा जिला चित्तौड़गढ़ निवासी अनिल पुत्र महेश (26) एवं थाना चेचट पुलिस ने 4 किलो 800 ग्राम गांजा व एक बाइक जप्त कर थाना मंडाना कोटा निवासी राकेश पुत्र रमेश (21) को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जिले में अभियान चलाकर तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन एवं सीओ रामगंज मंडी व इटावा के निर्देशन में रविवार व सोमवार को डीएसटी व थाना पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
एसपी सागर ने बताया कि शनिवार को मोडक पुलिस की टीम ने 11 किलो 100 ग्राम गांजा व एक बाइक जप्त कर थाना सुकेत निवासी कैलाश पुत्र हरिश चन्द (33) व 10 किलो 340 ग्राम गांजा जप्त कर थाना रामगंज मंडी निवासी महेश पुत्र बजरंग लाल (27) को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार सुल्तानपुर पुलिस ने 5 ग्राम 100 मिलीग्राम स्मैक के साथ स्थानीय निवासी जिलानी मोहम्मद पुत्र लाल मोहम्मद (41) तथा इटावा पुलिस ने 1 किलो 400 ग्राम गांजा समेत स्थानीय निवासी कन्हैयालाल पुत्र लड्डू (42) को गिरफ्तार किया है।
  • Powered by / Sponsored by :