कोटा की कार्रवाई- आपसी विवाद में पत्थर फेंक कर की थी महिला की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

कोटा की कार्रवाई- आपसी विवाद में पत्थर फेंक कर की थी महिला की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

जयपुर/कोटा 31 अगस्त। शहर में उद्योग नगर थाना क्षेत्र के उम्मेदगंज इलाके में आपसी विवाद के चलते घर की छत से पत्थर फेंक कर महिला की हत्या करने के आरोप में थाना पुलिस की टीम ने आरोपी दीपक कुमार भील पुत्र छीतर लाल (26) एवं किशन उर्फ कृष्ण भील पुत्र नारु (22) निवासी उम्मेदगंज को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को अनुसंधान के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया गया है।
सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि 19 अगस्त 2024 को फरियादी विष्णू भील (24) निवासी उम्मेदगंज थाना उद्योग नगर ने एमबीएस अस्पताल पर एक लिखित रिपोर्ट दी कि कल रात 7.30 से 8 बजे के आसपास वह ठेके के पास चौराहा पर खडा था। तभी दीपक अपनी मोटर साईकिल लेकर आया, जिसके पिछे कृष्ण भी बैठा हुआ था। दीपक ने गाडी खडी कर मेरे कडे की मारी जो मेरी दाहिनी आंख के उपर लगी।
झगड़े की बात किसी ने मम्मी को घर जाकर बताई तब मेरी मां चन्द्रकला मेरे पास आकर मुझे घर ले जाने लगी। तभी कृष्ण के घर की छत से दीपक ने मारने के लिये पत्थर फेंका जो मेरी मां के सिर में लगा। मेरी मां के काफी खून निकलने लगा। कृष्ण व दीपक ने और भी पत्थर फेंके जो मेरी बहन सुगना के पैर के घुटनों पर लगे। मम्मी के गिरने के बाद यह लोग वहां से भाग गये। मेरा कृष्णा के साथ होली पर झगडा हुआ था। रिपोर्ट पर थाना उद्योगनगर पर प्रकरण दर्ज किया गया।
इलाज के दौरान महिला चन्द्रकला की मृत्यु हो जाने पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी, सीओ पुलिस वृत्त पंचम योगेश शर्मा के निर्देशन एवं एसएचओ जितेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी दीपक कुमार भील व किशन उर्फ कृष्ण भील को तलाश कर पुलिस हिरासत में लिया गया है। जिन्हें अनुसंधान के बाद न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।
  • Powered by / Sponsored by :