कोटा जिले में महंगा नशा व शौक पूरा करने राह चलती महिलाओं के मंगलसूत्र व कानों के टॉप्स तोड़ने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
जयपुर/कोटा, 30 अगस्त। कोटा जिले की दादाबाड़ी थाना पुलिस की टीम ने महंगा नशा व महंगे शौक पूरा करने के लिए राह चलती महिलाओं के मंगलसूत्र व कानों के टॉप तोड़ने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो शातिर बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कोटा शहर व भीलवाड़ा में 2-2 और बूंदी में एक वारदात करना स्वीकार किया है।
सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि 28 जुलाई को शिवपुरा निवासी रामजानकी बाई ने रिपोर्ट दी कि आज दिन में 2:30 बजे आरएसी गेट के सामने वाली गली में बाइक पर आए दो व्यक्ति उसके कानों के टॉप्स तोड़ कर भाग गए हैं। ऐसी घटनाओं की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी व सीओ राजेश कुमार टेलर के सुपरविजन एवं एसएचओ नरेश कुमार मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा पूर्व में संपत्ति संबंधित चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की। घटनास्थल के आसपास व कोटा शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। तकनीकी सहायता व मुखबिरों की सूचना पर अज्ञात मुल्जिमों की पहचान कर कोटा शहर व बूंदी के कई स्थानों पर लगातार दबिश देकर घटना के आरोपी रमेश भील पुत्र प्रभु (30) एवं प्रकाश चंद्र पुत्र विजय बंजारा (30) निवासी कंवरपुरा थाना डाबी जिला बूंदी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी लूट जैसे गंभीर प्रवृत्ति के प्रकरण दर्ज हैं।
एसपी दुहन ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कोटा शहर के दादाबाड़ी व नयापुरा, बूंदी के हिंडोली एवं भीलवाड़ा के बिजोलिया थाना क्षेत्र में चोरी की पांच वारदातें करना कबूला है। गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिसमे और भी वारदातें खुलने की पूरी संभावना है।
मंदिर जा रही वृद्ध महिलाओं को बनाते थे टारगेट
गिरफ्तार आरोपी महंगा नशा व महंगे शौक करने के आदी हैं। वारदात से पहले बाइक चोरी करते थे। आरोपी ज्यादातर वृद्ध महिलाओं को अपना टारगेट बनाते थे क्योंकि वे इनका ज्यादा विरोध नहीं कर पाती। सुबह एवं दोपहर को ये धार्मिक स्थलों के आसपास चक्कर लगाते रहते थे। ये मौका मिलते ही दर्शन करने आई महिला के गले से मंगलसूत्र, कान से टॉप्स, झुमका आदि तोड़कर बाइक से फरार हो जाते थे।
सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि 28 जुलाई को शिवपुरा निवासी रामजानकी बाई ने रिपोर्ट दी कि आज दिन में 2:30 बजे आरएसी गेट के सामने वाली गली में बाइक पर आए दो व्यक्ति उसके कानों के टॉप्स तोड़ कर भाग गए हैं। ऐसी घटनाओं की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी व सीओ राजेश कुमार टेलर के सुपरविजन एवं एसएचओ नरेश कुमार मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा पूर्व में संपत्ति संबंधित चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की। घटनास्थल के आसपास व कोटा शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। तकनीकी सहायता व मुखबिरों की सूचना पर अज्ञात मुल्जिमों की पहचान कर कोटा शहर व बूंदी के कई स्थानों पर लगातार दबिश देकर घटना के आरोपी रमेश भील पुत्र प्रभु (30) एवं प्रकाश चंद्र पुत्र विजय बंजारा (30) निवासी कंवरपुरा थाना डाबी जिला बूंदी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी लूट जैसे गंभीर प्रवृत्ति के प्रकरण दर्ज हैं।
एसपी दुहन ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कोटा शहर के दादाबाड़ी व नयापुरा, बूंदी के हिंडोली एवं भीलवाड़ा के बिजोलिया थाना क्षेत्र में चोरी की पांच वारदातें करना कबूला है। गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिसमे और भी वारदातें खुलने की पूरी संभावना है।
मंदिर जा रही वृद्ध महिलाओं को बनाते थे टारगेट
गिरफ्तार आरोपी महंगा नशा व महंगे शौक करने के आदी हैं। वारदात से पहले बाइक चोरी करते थे। आरोपी ज्यादातर वृद्ध महिलाओं को अपना टारगेट बनाते थे क्योंकि वे इनका ज्यादा विरोध नहीं कर पाती। सुबह एवं दोपहर को ये धार्मिक स्थलों के आसपास चक्कर लगाते रहते थे। ये मौका मिलते ही दर्शन करने आई महिला के गले से मंगलसूत्र, कान से टॉप्स, झुमका आदि तोड़कर बाइक से फरार हो जाते थे।
- Powered by / Sponsored by :