ममता बनर्जी का पॉलीग्राफ टेस्ट होना चाहिए, कोलकाता रेप-मर्डर मामले में बोले गौरव भाटिया . . .

ममता बनर्जी का पॉलीग्राफ टेस्ट होना चाहिए, कोलकाता रेप-मर्डर मामले में बोले गौरव भाटिया . . .

कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल बलात्कार-हत्या मामले पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तानाशाही करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर देश में कोई तानाशाह है तो वो तानाशाह ममता बनर्जी हैं। सच सामने आना चाहिए, जांच एजेंसी CBI को ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर का पॉलीग्राफ टेस्ट करना चाहिए। सच को दबाया नहीं जा सकता और सबसे बड़ी बात ये है कि जब तक ये लोग अपने पदों पर हैं और छात्रों को कुचल रहे हैं, संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाएगा जैसा कि आज उठाया गया है।
बीजेपी प्रवक्ता ने नबन्ना में छात्रों की रैली रोकने को लेकर भी गौरव भाटिया ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस उन लोगों पर कार्रवाई कर रही है जो सच के साथ खड़े हैं। भाजपा नेता ने ममता बनर्जी को ‘निर्ममता’ बनर्जी की संज्ञा देते हुए तृणमूल कांग्रेस के साथ-साथ पूरे विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अपने साथी डॉक्टर को न्याय दिलवाने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर ममता बनर्जी की पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार अपराधियों को बचा रही है, वहां प्रशासन पक्षपातपूर्ण है और उससे न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती। पश्चिम बंगाल में “कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है और इसलिए ममता बनर्जी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि कोलकाता से पुलिस की बर्बरता की तस्वीरों ने लोकतांत्रिक सिद्धांतों को महत्व देने वाले हर व्यक्ति को नाराज कर दिया है। दीदी के पश्चिम बंगाल में बलात्कारियों और अपराधियों की मदद करना मूल्यवान है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा के लिए बोलना अपराध है।
बतादें इस मामले को लेकर आज छात्र और मजदूर संघ ने 'नबान्न अभियान' मार्च निकालकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी हावड़ा के संतरागाछी में पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए और बैरिकेड्स तोड़ दिए। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन (पानी की बौछारें) भी की। इस दौरान कई प्रदर्शकारियों को चोट आई व घायल होने की खबर है। पुलिस ने हिंसा का हवाला देते हुए रैली को गैरकानूनी बताया है।
  • Powered by / Sponsored by :