कोलकाता रेप-मर्डर मामले में बंगाल में बंद का असर, बीजेपी नेता पर फायरिंग की गई, देखिए पूरी खबर

कोलकाता रेप-मर्डर मामले में बंगाल में बंद का असर, बीजेपी नेता पर फायरिंग की गई, देखिए पूरी खबर

कोलकाता में आरजी कर हॉस्पिटल में लेडी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर बंगाल सहित देश में आक्रोश हैं। इसके अलावा बीजेपी इस मामले को जोरशोर से उठा रही हैं। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कोलकाता में राज्य सचिवालय तक ‘नबन्ना अभिजन’ या नबन्ना मार्च किया। BJP का कहना हैं कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने ‘क्रूर’ कार्रवाई की है। आंसू गैस के गोले छोड़े, उनपर लाठीचार्ज किया। इसी कार्रवाई को लेकर BJP ने 28 अगस्त आज 12 घंटे के लिए बंगाल बंद का आह्वान किया है। जिसका असर सड़कों पर देखने को मिला लोगों की हलचल कम दिखी, बस-ऑटो-रिक्शा-टैक्सियों के साथ और निजी वाहनों में बंद का असर देखने को मिला। इसके बावजूद बाजार-दुकानें-स्कूल-कॉलेज खुले रहे लेकिन कई निजी कार्यालयों में उपस्थिति कम देखी गई।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के बैनर तले डॉक्टरों ने श्यामबाजार से धर्मतला तक विरोध मार्च निकाला और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार-हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की।

बीजेपी के बंगाल बंद को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। जगह-जगह बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता भिड़ गए हैं। सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात हैं। इस बीच रूपा गांगुली और लॉकेट चटर्जी सहित बीजेपी के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है। स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण बनी हुई है।

बंगाल के भाटपाड़ा में बीजेपी कार्यकर्ता प्रियांगु पांडे की गाड़ी पर फायरिंग हुई है। इसमें ड्राईवर के गोली लगने की खबर हैं। बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी के गुंडे ने बीजेपी नेता की कार फायरिंग की।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से आग्रह किया कि मंगलवार को 'नबन्ना अभिजान' विरोध मार्च निकाल रहे सभी छात्रों रिहा करें। उन्होंने कहा कि हिरासत में लेना उनके विरोध करने के लोकतांत्रिक अधिकार का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि छात्र शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे पुलिस ने उनके खिलाफ अत्यधिक बल का प्रयोग किया ।
  • Powered by / Sponsored by :