कंगना रनौत के विवादित बयान पर बीजेपी ने किया किनारा, कांग्रेस नेता बोले कंगना पर NSA लगे . . .

कंगना रनौत के विवादित बयान पर बीजेपी ने किया किनारा, कांग्रेस नेता बोले कंगना पर NSA लगे . . .

हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था। भाजपा ने कंगना के बयान से किनारा करते हुए उन्हें सख्त निर्देश भी जारी किया है। भाजपा की ओर कहा गया कि कंगना रनौत का किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान पार्टी का मत नहीं है। भाजपा कंगना के बयान से असहमति व्यक्त करती है। इससे पहले पंजाब के वरिष्ठ नेता हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि ये कंगना का निजी बयान हैं इसका पार्टी से कोई-लेना नहीं हैं ।
कंगना रनौत ने कहा था कि जो किसान आंदोलन हुआ वहां लाशे लटक रही थी, वहां रेप हो रहे थे। किसान बिल को वापस लिया गया तो ये उपद्रवी चौंक गए। उन पर समय रहते कंट्रोल पा लिया गया वर्ना वे कुछ भी कर सकते थे। क्योंकि उनकी प्लानिंग तो बहुत लंबी थी जैसे बांग्लादेश में हुआ। चीन और अमेरिका इस तरह की विदेश शक्तियां यहां काम कर रही हैं। कंगना ने कहा था कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो जो बांग्लादेश में हुआ वो यहां होते देऱ नहीं लगती।
कंगना रनौत बयान को लेकर पंजाब के कांग्रेस नेता राजकुमार वेरका ने कहा कि कंगना लगातार किसानों पर ऐसे बयान दे रही हैं। उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाए और उन पर NSA लगाया जाए।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि कंगना रनौत के इस बयान को बेतुका बताया उन्होंने कहा कि अगर कंगना रनौत के आरोपों में सच्चाई होती, तो जांच एजेंसियां इस पर कार्रवाई करतीं। उन्होंने कहा कि एक सांसद को इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए और उन्हें अपने क्षेत्र के किसानों के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।
  • Powered by / Sponsored by :