रेलवे ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत किया यात्री सुविधाओं का विस्तार

रेलवे ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत किया यात्री सुविधाओं का विस्तार

उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर मंडल द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत लगातार यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी श्री कमल जोशी के अनुसार इस कडी में गुरूवार दिनांक 18ण्05ण्2017 को जयपुर जंक्शन के स्टेशन परिसर एवं प्लेटफार्म संख्या 4/5 पर भी दिव्यांगों के लिए शौचालय बनाए गए हैं जिनका उद्घाटन श्री रामचरण बोहरा माननीय सांसद जयपुर तथा श्री अरूण चतुर्वेदी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया । यात्री सुविधाओं की कडी में श्री बोहरा एवं श्री चतुर्वेदी ने प्लेटफार्म संख्या 4/5 पर नवनिर्मित स्वचालित सीढियों का भी उद्घाटन किया । इस अवसर पर श्रीमती सौम्या माथुर डीआरएम जयपुर, श्री हरिश्चन्द्र मीना एडीआरएम जयपुर, श्री विवेक रावत सीनियर डीसीएम एवं कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे ।
गांधीनगर जयपुर स्टेशन भी पर आम यात्रियों के लिए पे एंड यूज तथा दिव्यांगों के लिए एक अलग शौचालय का उद्घाटन माननीय सांसद श्री रामचरण बोहरा द्वारा डीआरएम श्रीमती सौम्या माथुर, सीनियर डीसीएम श्री विवेक रावत व अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया ।
  • Powered by / Sponsored by :