11 डिब्बों में अस्थाई बढोतरी, जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बढाया 01 वातानुकुलित कुर्सीयान डिब्बा

11 डिब्बों में अस्थाई बढोतरी, जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बढाया 01 वातानुकुलित कुर्सीयान डिब्बा

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 01 वातानुकुलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी श्री कमल जोशी के अनुसार गाडी संख्या 22478/22477, जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा में दिनांक 20.05.17 से 31.05.17 तक 01 वातानुकुलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड, राई का बाग एवं अन्य स्टेषनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में वातानुकुलित कुर्सीयान श्रेणी की 78 सीटें अधिक उपलब्ध होगी।
इस गाडी में 03 वातानुकुलित कुर्सीयान, 01 थर्ड एसी, 05 द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान तथा 06 साधारण श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बें होगें।
  • Powered by / Sponsored by :