हिन्दी दिवस के तहत हिन्दी ज्ञान प्रश्नोत्तरी आयोजित

हिन्दी दिवस के तहत हिन्दी ज्ञान प्रश्नोत्तरी आयोजित

झालावाड़ 15 सितम्बर। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए 14 से 17 सितम्बर 2021 तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को जिला प्रशासन, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र झालावाड़ के संयुक्त तत्वावधान में मिनी सचिवालय के सभागार में हिन्दी ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
राजभाषा सम्पर्क अधिकारी हेमन्त सिंह ने बताया कि राज कार्यों में हिन्दी को अधिक से अधिक प्रयोग करने के उद्देश्य से हिन्दी ज्ञान की परख के लिए कार्मिकों की हिन्दी ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। नेहरू युवा केन्द्र की युवा अधिकारी दीर्घा राजावत ने हिन्दी पखवाड़े के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रतियोगिता के पश्चात् जिला युवा अधिकारी द्वारा सभी को राजभाषा हिन्दी के निरन्तर उपयोग एवं प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई।
ये रहे विजेता
हिन्दी ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजस्व विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रमेश चन्द सेन, द्वितीय स्थान पर कनिष्ठ सहायक राकेश कुमावत एवं तृतीय स्थान पर कनिष्ठ सहायक राधेश्याम चक्रधारी रहे। इस दौरान प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका कवि एवं साहित्यकार राकेश कुमार नैय्यर, कृष्ण सिंह हाड़ा ने निभाई। इस दौरान कवि परमानन्द भारती, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट नीरज चतुर्वेदी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी दीपक भाटिया, पुष्पेन्द्र सिंह रावत, मोहम्मद रईस, अब्दुल शकुर, भरत कुमार सुमन, संजु कुमार कुमावत, वरिष्ठ सहायक अनवर हुसैन, दिनेश सुमन, जगदीश नागर, महेन्द्र मीणा आदि कार्मिक उपस्थित रहे। इस दौरान साहित्यकारों ने हिन्दी भाषा के संवर्धन के संबंध में अपने विचार प्रकट किए।
  • Powered by / Sponsored by :