02 फलैट्स एवं 05 अवैध दुकानों को किया सील

02 फलैट्स एवं 05 अवैध दुकानों को किया सील

जयपुर, 11 दिसम्बर । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शनिवार को कार्यवाही करते हुए जोन्—08 में 02 फलैट्स एवं पार्किंग क्षेत्र में बनाई गई अवैध दुकानों को सील किया गया ।

जोन—08 के क्षेत्राधिकार में पॉच मंजिला वृहद अवैध बिल्डिंग — 9 अवैध फलैट्स की दिनांक 30.03.2019 जविप्रा द्वारा नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की गई थी । उनका सीलशुदा बिल्डिंग 09 में से 07 फलैट्स में बिल्डर द्वारा अवैध प्रवेश कर परिवार रहवास करवा दिये जाने पर दिनांक 09.12.2021 को पुलिस थाना, मुहाना में बिल्डर एवं रहवासियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाकर अग्रिम विधिसंवत् कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

शेष 02 फलैट्स एवं पार्किंग क्षेत्र में नये 05 पॉच शटर लगाकर बनाई गई अवैध दुकानों को शनिवार को जोन—08 के राजस्व एवं तकनीकी स्टॉफ — एटीपी व जेईन की निशादेही पर दुकानों के शटरों, गेटों पर ताले व सील लगाकर फर्द सील चस्पा कर पुन:सील किया गया है।

उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन—08 व 07 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व एवं तकनीकी शाखा द्वारा कार्यवाही संपादित की गई।
  • Powered by / Sponsored by :