बस्सी-तुंगा रोड पर स्थित रेलवे फाटक पर जेडीए द्वारा रेलवे के सहयोग से चार लेन चौडा आर.ओ.बी. का निर्माण किया

बस्सी-तुंगा रोड पर स्थित रेलवे फाटक पर जेडीए द्वारा रेलवे के सहयोग से चार लेन चौडा आर.ओ.बी. का निर्माण किया

जयपुर, 18 दिसम्बर । माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा शनिवार, 18 दिसम्बर, 2021 को 525 करोड रूपये के प्रोजेक्ट्स - बस्सी आरओबी एवं किशनबाग वानिकी परियोजना का लोकार्पण तथा बी-बाईपास जंक्शन टोंक रोड, लक्ष्मी मंदिर तिराहा, टोंक रोड एवं जवाहर सर्किल पर यातायात सुधार एवं सौंदर्यीकरण, पीआरएन (दक्षिण) में सीवरेज कार्य तथा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के कार्यो का शिलान्यास किया गया।

बस्सी आरओबी
बस्सी-तुंगा रोड पर स्थित रेलवे फाटक पर जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा रेलवे के सहयोग से चार लेन चौडा आर.ओ.बी. का निर्माण किया गया है। जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन अति व्यस्त होने के कारण यह फाटक प्रतिदिन लगभग 100 बार सेभी ज्यादा बन्द रहता है। इस समस्या के निराकरण हेतु प्राधिकरण द्वारा इस फाटक पर आर. ओ.बी बनाने का निर्णय लिया गया था। इस आर. ओ.बी. के बनने से बस्ती तूंगा की आमजनता को बार-बार के जाम से मुक्ति मिलेगी एवं यातायात सुगम होगा। मुख्य आर.ओ. बी.एवं रेलवे अण्डरपास के निर्माण कार्य की कुल लागत 48.30 करोड़ रु. है। आरओबी की लंबाई 620 मीटर, चौडाई, 17.10 मीटर, सर्विस सडक 5.50 मीटर चौडी पुल के दोनों ओर, रेलवे अण्डरपास की साईज 4.5 मीटर बाई 2.75 मीटर है।
  • Powered by / Sponsored by :