जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की पहली संशोधित सूची जारी, 15 उम्मीदवारों के नाम किए जारी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की पहली संशोधित सूची जारी, 15 उम्मीदवारों के नाम किए जारी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की संशोधित सूचि जारी की हैं। इस सूची में बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की हैं। इससे पहले बीजेपी ने 44 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसे दो घंटे के भीतर वापस ले लिया गया। सूत्रों के अनुसार बीजेपी के कई सीनियर नेताओं का उस सूची में नाम नही था जिसके कारण कुछ नेताओं में नाराजगी देखी गई। जम्मू कार्यालय में कुछ कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पहली सूची का विरोध हुआ तो 2 घंटे बाद 15 नामों की नई लिस्ट जारी की। इसमें सिर्फ फर्स्ट फेज के कैंडिडेट्स के नाम थे। बदली हुई लिस्ट आने के बाद भी जम्मू के भाजपा दफ्तर पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। यहां ओमी खजुरिया के समर्थकों ने नारे लगाए, जिनका नाम लिस्ट में नहीं है। वे जम्मू उत्तर से चुनाव लड़ते आए हैं, यहां कांग्रेस से भाजपा में आए शाम लाल शर्मा को टिकट दिया गया था। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर टिकट नहीं दिया गया तो पार्टी से इस्तीफा दे देंगे।
पंपारे विधानसभा सीट से सैयद शौकत यूर अंद्राबी, राजपोरा सीट से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत, श्रीवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ को प्रत्याशी घोषित किया हैं। जबकि शानगुस अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ, इंदरवल से तारिक कीन, किश्तवाड़ से शगुन परिहार, पाडेर-नागसेनी विधानसभा सीट से सुनील शर्मा, भदरवाह सीट से दलीप सिंह परिहार, डोडा से जय सिंह राणा, डोडापश्चिम से शक्ति राज परिहार, रामबन से राकेश ठाकुर, बनिहाल विधानसभा से सलीम भट्ट को टिकट दिया हैं।
बतादें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को नई दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। बैठक में टिकट वितरण, चुनावी रणनीति, मुद्दों के साथ चुनाव प्रचार-प्रसार में स्टार प्रचारक के नामों को लेकर चर्चा हुई थी।
जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 3 चरणों में मतदान होंगे। चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर 2024 को घोषित किए जाएंगे।
  • Powered by / Sponsored by :