जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों के मार गिराया, राजौरी में सर्च अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों के मार गिराया, राजौरी में सर्च अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों के मार गिराया हैं। इनमें कुपवाड़ा के माछिल में 2 आतंकवादी व तंगधार में एक आतंकी को ढेर कर दिया हैं। सेना का कहना हैं कि ये आतंकी खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। अभी आतंकियों के शव बरामद नहीं हुए हैं। वहीं, राजौरी में एनकाउंटर जारी है। एनकाउंटर के बाद इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे होने की आशंका है। मुठभेड़ खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल इलाके में बुधवार (28 अगस्त) देर रात शुरू हुई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।
सेना की ओर से कहा गया हैं कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल और तंगधार इलाके में आतंकी के घुसपैठ विरोधी अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सेना ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, "घुसपैठ की संभावना के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने 28-29 अगस्त की रात को कुपवाड़ा के तंगधार इलाके में एक संयुक्त घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान देर रात करीब 11:45 बजे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई। सेना ने आगे कहा गया है कि एक आतंकवादी के मारे जाने की संभावना है। ऑपरेशन जारी है।
हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडर मारे गए हैं। सुरक्षा बलों के जवान भी हताहत हुए हैं।
  • Powered by / Sponsored by :