जैसलमेर जिले में थाना नाचना पुलिस की कार्रवाई, युवक की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
जयपुर/जैसलमेर 1 सितंबर। थाना नाचना इलाके के भारेवाला गांव में 26 अगस्त को 24 वर्षीय युवक हजरत अली की हत्या के मामले का खुलासा कर थाना नाचना पुलिस ने मृतक के गांव के ही निवासी दो आरोपियों मुख्तयार खान पुत्र नूर मोहम्मद एवं पिराणे खान पुत्र सोढ़े खान को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम प्रसंग के चलते आरोपियों ने हत्या के बाद बचने के लिए पुलिस को काफी भ्रमित करने का प्रयास भी किया था।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि 27 अगस्त को भारे वाला निवासी लतीफ खान द्वारा रिपोर्ट दी कि कल उसका ममेरा भाई हजरत अली निवासी भारेवाला रात 9:00 बजे चौराहे पर स्थित अपनी दुकान बंद कर घर की तरफ निकला था, लेकिन सुबह तक घर नहीं पहुंचा। रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की गई। दो दिन बाद गुमशुदा हजरत अली के चाचा अयूब खान द्वारा गांव के ही मुख्तयार खान व पिराणे खां पर शक जताया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी चौधरी द्वारा घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी व सीओ संजीव कटेवा के सुपरविजन एवं एसएचओ नाचना प्रेमा राम व डीएसटी प्रभारी भारमल के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। कठिन टीम द्वारा सूचना संकलित कर तकनीकी सहयोग से घटना का खुलासा कर दोनो आरोपियों मुख्तयार खान व पुराणे खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम इनसे पूछताछ व अग्रिम अनुसंधान कर रही है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि 27 अगस्त को भारे वाला निवासी लतीफ खान द्वारा रिपोर्ट दी कि कल उसका ममेरा भाई हजरत अली निवासी भारेवाला रात 9:00 बजे चौराहे पर स्थित अपनी दुकान बंद कर घर की तरफ निकला था, लेकिन सुबह तक घर नहीं पहुंचा। रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की गई। दो दिन बाद गुमशुदा हजरत अली के चाचा अयूब खान द्वारा गांव के ही मुख्तयार खान व पिराणे खां पर शक जताया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी चौधरी द्वारा घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी व सीओ संजीव कटेवा के सुपरविजन एवं एसएचओ नाचना प्रेमा राम व डीएसटी प्रभारी भारमल के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। कठिन टीम द्वारा सूचना संकलित कर तकनीकी सहयोग से घटना का खुलासा कर दोनो आरोपियों मुख्तयार खान व पुराणे खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम इनसे पूछताछ व अग्रिम अनुसंधान कर रही है।
- Powered by / Sponsored by :