नौकरी लगाने का झांसा देकर 5.50 लाख की ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार

नौकरी लगाने का झांसा देकर 5.50 लाख की ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार

जैसलमेर 02 फरवरी। रामदेवरा थाना पुलिस ने युवक को नौकरी लगाने का झांसा देकर 5.50 लाख की धोखाधड़ी करने करने के आरोप में अभियुक्त रामचंद्र उर्फ राम सिंह पुत्र सोहनलाल निवासी थाना नई मंडी घड़साना जिला गंगानगर को गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अभियुक्त से गहन पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।
जैसलमेर एसपी भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि 6 अक्टूबर 2021 को थाना नागाणा क्षेत्र के बागासर चौखला गांव निवासी जोगाराम ने एक रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके यहां खाद बीज लेकर आने वाले चंद्रभान ने एक बड़े ठेकेदार से जानकारी होना बताकर उसके भाई को नौकरी लगाने का झांसा दिया। 22 अप्रैल को फोर व्हीलर से कुछ लोग उनके घर आकर उससे 5.50 लाख रुपये व ट्रैक्टर के कागज लेकर सफेद कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। कुछ समय बाद धोखाधड़ी का एहसास हुआ।
रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर थानाधिकारी रामदेवरा विशन सिंह के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक प्रतापा राम मय जाब्ता की टीम गठित की गई। तलाशी के दौरान तकनीकी सोर्स व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रामचंद्र उर्फ राम सिंह को दस्तयाब कर पूछताछ की। जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया।
  • Powered by / Sponsored by :