14 ग्राम 550 मिलीग्राम अवैध स्मैक सहित दो आरोपी गिरफ्तार

14 ग्राम 550 मिलीग्राम अवैध स्मैक सहित दो आरोपी गिरफ्तार

जयपुर 6 अगस्त। करौली जिले में मादक पदार्थो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत आज रविवार को थाना बालघाट के द्वारा दिवेश कुमार पुत्र भगवान सहाय जाति बाहम्ण्र निवासी झारेडा थानासदर हिण्डौन तथा राकेश पुत्र दिनेश जाति नाई निवासी झारेडा थाना सदर हिण्डौन को 14 ग्राम 550 मिलीग्राम अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक करौली, श्री अनिल कयाल ने बताया कि थाना बालघाट क्षेत्र में मुखबिर से प्राप्त मादक पदाथों के बिक्री की सूचना के अुनसार दो व्यक्ति गांव झारेडा से बहादुरपुर रोड की तरफ स्मैक लेकर आ रहे है। जिस पर थानाधिकारी बालघाट अतरसिंह उप निरीक्षक कार्यवाही करने हेतु सांकेतिक स्थान पर रवाना होकर थानाधिकारी मय जाप्ता के सांकेतिक स्थान पर पहुंचा तो एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये जो पुलिस गाडी को देखकर वापस जाने लगे। जिसे थानाधिकारी ने मय जाप्ता की मदद से पकडा और नाम पता पूछा तो अपना नाम दिवेश कुमार पुत्र भगवान सहाय जाति बाहम्ण्र निवासी झारेडा थाना सदर हिण्डौन व राकेश पुत्र दिनेश जाति नाई निवासी झारेडा थाना सदर हिण्डौन का होना बताया। दिवेश कुमार व राकेश की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से थैली में अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिला। उक्त मादक पदार्थ के रखने तथा परिवहन करने का दिवेश कुमार व राकेश से अनुज्ञा पत्र मांगा तो नहीं होना बताया। दिवेश कुमार व राकेश को मौके पर गिरफ्तार कर स्मैक का शुद्व बजन 14 ग्राम 550 मिलीग्राम अवैध मादक प्रदार्थ स्मैक बरामद की जिस पर थाना बालघाट पर अभियोग एन.डी.पी.एस. एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है। मुल्जिम दिवेश कुमार व राकेश से अवैध स्मैक के कारोबार में लिप्त अन्य व्यक्तियों के बारे में कडाई से पूछताछ की जा रही है।
  • Powered by / Sponsored by :