हत्या मामले में वांछित आरोपियों के घर से अवैध हथियार किये जप्त

हत्या मामले में वांछित आरोपियों के घर से अवैध हथियार किये जप्त

जयपुर 23 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक भरतपुर, श्री अनिल टांक ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना खोह ने आज शनिवार को थानाधिकारी श्री भोजाराम उ0नि0 मय जाप्ता के मु0न0 131/17 धारा 147, 148, 149, 323, 341, 302, 452 आईपीसी में वास्ते कार्यवाही करने के लिए एवं तलाश मुलजिम गांव परमदरा पहुंचे जहां मुलजिम के घर पर दबिश दी गई इसी दौरान मुखविर ने बताया कि हत्या के मामले में वांछित चल रहा आरोपी हन्डू अपने घर में छुपा हो सकता है। तथा उसके घर में अवैध हथियार भी हैं। जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा आरोपी हन्डू पुत्र सम्मी निवासी परमदरा थाना खोह को घर पर तलाष किया जो नहीं मिला जहां पर उसके टीनशैड छप्पर में एक चद्दर पडा दिखाई दिया जैसे ही चद्दर को हटाया तो उसके नीचे छिपाकर रखी गई दो बन्दूक 12 बोर व एक बन्दूक 315 बोर मय 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर के मिले। इस सम्बन्ध में थाने पर मुकदमा आर्म्स एक्ट में कायम कर आरोपी की तलाष जारी है।
लूट के मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना हलैन के गांव बेरी निवासी ननुआराम पुत्र गंगीराम जाति ब्राह्मण ने अज्ञात कार सवारों के विरूद्व एन0एच0 21 गांव बेरी के पास से प्रार्थी को लिफ्ट देकर अपनी कार में बिठा लेने तथा डरा धमकाकर 41 हजार रूपये व मोबाईल फोन छिनाकर गाडी से उतार देने का एक मामला दिनांक 26.07.2017 को थाना हलैना पर मुकदमा पंजीबद्व कराया था।
श्री रामूसिंह स0उ0नि0 द्वारा अनुसंधान के दौरान उक्त मामले के आरोपी राजू उर्फ राजीव पुत्र षिवनारायण जाति मीना निवासी इटामडा थाना भुसावर, मानवीर पुत्र बलवीर, विष्णु पुत्र गोपाल जातियान जाटव निवासियान नगला धरसौनी थाना नदबई व चेतनकुमार पुत्र हरींसंह जाति राजपुरोहित निवासी कारलू थाना जसवन्तपुरा जिला जालौर को गिरफतार कर आरोपियों से गहनाता पूर्वक पूछताछ जारी है।   
  • Powered by / Sponsored by :