भारत फाईनेंस कंपनी के कैशियर से लूट का पर्दाफाश 2 आरोपी गिरफतार

भारत फाईनेंस कंपनी के कैशियर से लूट का पर्दाफाश 2 आरोपी गिरफतार

जयपुर 7 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक अलवर श्री राहुल प्रकाश ने बताया कि जिले में लगातार हो रही चोरी व लूट की घटनाओ पर अंकुश लगाये जाने जाने के जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देश देकर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। जिस पर 6 सितम्बर,2017 को थाना एनईबी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन अलवर से भारत फाईनेंस कंपनी के कैशियर से लूट का पर्दाफाश करते हुए आरोपी वसीम पुत्र जफरूदीन तथा अंकित गुप्ता उर्फ डिम्पल खण्डेलवाल पुत्र अशोक गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।
श्री राहुल प्रकाश ने बताया कि वसीम ने  बताया कि मैं आर्थिक रूप से तंग था। इसीलिये मैंने योजना बनाई थी कि टिंकू शर्मा हमारे गांव में कैस कलेक्शन का काम करता है जिसके पास लाखों रूपये कैस रहता है। क्यों ना इसे लूटा जाये । क्योकि टिंकू शर्मा मुझे जानता था इसलिये मैं खुद उसे नहीं लूट सकता था। जिस पर मेरे द्वारा मेरे दोस्त अनीश पुत्र इशाक, तथा सलमान उर्फ सल्लू पुत्र इकबाल जाति मेव निवायी जैरोली तिजारा को तथा अपने दोस्त अंकित उर्फ डिम्पल पुत्र अशोक गुप्ता निवासी दाउदपुर को बुलाया। और उन्हें मैनें बताया कि जैसे ही कैशियर टिंकू शर्मा गांव से कैश लेकर दिनांक 30.08.17 को निकलेगा तुम तीनों मोटर साईकिल से उसका पीछा करना और उसे लूट लेना तथा गांव के कच्चे रास्ते से एम आई ए एरिये में मिलना जहॉं मै तुमसे आकर मिलूंगा तथा वहॉं पर लूटे हुए पेसों का बटवारा करेंगे। जिस पर योजनानुसार जैसे ही दिनांक 30.08.17 को टिंकू शर्मा हमारे गांव से कैस कलेक्शन लेकर निकला मैंने तुरंत अनीश को कॉल कर दिया जो अनीश मोटर साईकिल में अंकित और सलमान उर्फ सल्लू को बैठाकर  हाजीमल के बास रास्ते में टिंकू शर्मा की बाईक को लात मारकर गिराकर रूपयों से भरा बैग जिसमें 71,958/- रूपये, एक सेमसंग टेब,आईकार्ड, बायो मेट्रिक मशीन , कंपनी के डोक्यूमेंट को लूट कर ले गये।
उन्होंने बताया कि उक्त घटना होने के बाद 30 अगस्त,17 को पुलिस थाना एन ई बी में भारत फाईनेंस इल्कलूजन लि0 सुभाष नगर अलवर के संगम मैनेजर पद पर फील्ड में जाकर कैश कलेक्शन का काम करने वाले  श्री टिंकू शर्मा पुत्र श्री भगवान  शर्मा निवासी कुसैड़ा कला पुलिस थाना मनिया जिला धौलपुर  ने थाना एन ई बी में मुकदमा दर्ज कराया। कि एक मोटर साईकिल पर सवार तीन अज्ञात लड़के जिन्होंने अपना मुंह पर डाटा बांधा हुआ था।  पीछे से आकर मेरी बाईक को लात मारकर गिरा दिया। जिस पर पीछे बैठे व्यक्ति ने मेरा बैग मुझसे लूट लिया। जिसका मैनें पीछा किया तो कट्टा दिखा कर मारने की धमकी देने लगा। बैग में  71,598 रूपये, सेमसंग टेबलेट, एक बायेमैट्रिक मशीन, मेरा आई डी कार्ड, कंपनी के कुछ डोक्यूमेंट आदि लूट कर ले गये।
  • Powered by / Sponsored by :