12 मोटरसाईकिलें, देशी कट्टा चाकू तलवार सहित धारदार हथियार बरामद

12 मोटरसाईकिलें, देशी कट्टा चाकू तलवार सहित धारदार हथियार बरामद

जयपुर 17 अगस्त। झालावाड के पुलिस थाना झालरापाटन एवं सदर की स्पेशल टीमों द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए इन्दौर स्टेट हाईवे पर पीलिया खाल के पास हथियारों से लैस होकर हाईवे पर स्लीपर कोच यात्री बस को लूटपाट की योजना बना रहे 5 कुख्यात बदमाशो को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से चोरी की कुल 12 मोटरसाईकिलें बरामद करने में सफलता हासिल की है ।

 पुलिस अधीक्षक झालावाड श्री आनन्द शर्मा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि  अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री खुशाल सिंह राजपुरोहित एवं वृत्ताधिकारी श्री छगनसिंह राठौड के नेतृत्व में थानाधिकारी झालरापाटन श्री हीरालाल सैनी पु0नि0 एवं थानाधिकारी सदर श्री संजय प्रसाद उ0नि0 मय गठित अलग अलग टीमों के द्वारा रात्री को बडी कामयाबी हांसिल करते हुए इन्दौर स्टेट हाईवे पर पीलिया खाल के पास हथियारों से लैस होकर हाईवे पर स्लीपर कोच यात्री बस को लूटपाट की योजना बना रहे 5 कुख्यात बदमाश बाबूलाल उर्फ बाबूडिया कंजर पुत्र चेतन कंजर, दाडम सिंह पुत्र हरिशचंद्र कंजर, पप्पू पुत्र मान्या कंजर निवासी तीतरवासा व सरदार पुत्र लीमा कंजर, रामेश्वर पुत्र जमन्या कंजर निवासी बिरियाखेडी को मय हथियारों के पकडा व बदमाशो के कब्जे से चोरी की कुल 12 मोटरसाईकिलें बरामद की है।
श्री आनन्द शर्मा ने बताया कि  चोर गिरोह के पास से एक देशि कट्टा, एक ग्रिप वाला दांतेदार चाकू, तलवार फर्शी व लाठी जैसे घातक हथियार बरामद हुऐ है। बदमाश देर रात्रि में जयपुर-कोटा-इन्दौर आने जाने वाली स्लीपर कोच बसों में यात्रियों को लूटपाट की योजना बना रहे थे। उक्त बदमाशो से पूछताछ करने पर अन्य वारदातें भी कबूल की जिस पर इनकी निषांदेही से टीम द्वारा तीतरवासा व बिरियाखेडी के माल में नदी किनारे जंगल में छिपा कर रखी 9 और मोटरसाईकिलें बरामद की है।
श्री शर्मा ने बताया कि बरामद कुल 12 मोटरसाईकिलों में से एक-एक मोटरसाईकिल ग्राम माथनिया थाना रायपुर, कस्बा रायपुर से, झालावाड रोड, राजपुरा-भवानीमंडी, देवनगर  थाना सदर, बोरखेडा कोटा शहर एवं दबलाना जिला बून्दी से तथा 5 मोटरसाईकिलें झालावाड शहर में संजय कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, अस्पताल, बडा बाजार आदि विभिन्न स्थानों से चोरी करना पाई गई है।
उन्होंने बताया कि पकडे गये सभी बदमाश संपत्ति अपराधों में सक्रिय हार्डकोर क्रिमीनल है जिनके विरूद्व कोटा रैन्ज के विभिन्न वाहन चोरी, नकबजनी एवं लूट के दर्जनों मुकदमें पूर्व से दर्ज हैं। बाबूलाल उर्फ बाबूडिया कंजर इस गिरोह का सरगना है जिसने 7 अगस्त,17 को ग्राम देवनगर निवासी हरिसिंह धाकड की मोटरसाईकिल छुडा ली थी, जिसकी सदर पुलिस को सरगर्मी से तलाष थी, जिसे पुलिस ने आज मय गिरोह के अन्य साथीयों के गिरफ्तार कर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बडे स्तर पर चोरी की मोटरसाईकिले बरामद करने में सफलता हासिल की है।
मुल्जिमों से पूछताछ जारी है जिनसे और भी वारदातें खुलने की सम्भावना है।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त बदमाश कीलों वाले पट्टे को सूनसान जगह पर यात्री बस के आने से कुछ समय पूर्व रोड पर डाल देते है जिससे वाहन के टायर पंचर हो जाते है। चालक द्वारा वाहन को रोके जाने पर बदमाशो द्वारा चालक/यात्रीयों को डरा धमका कर उनके पास मिलने वाले सामान, नकदी, जेवरात, मोबाईल आदि लूट लेते है। चोरी की मोटरसाईकिलो के क्रम मे बदमाशो ने पूछताछ पर बताया कि भीड भाड वाले स्थानों पर कुछ देर रेकी करने के बाद मास्टर की से मोटरसाईकिल का लॉक तोडकर चुरा लेते है फिर उसे जंगल मे छिपा देते है।  
  • Powered by / Sponsored by :