क्राइम ब्रांच जयपुर द्वारा मोबाइल स्नैचर के खिलाफ पुलिस थाना शास्त्री नगर एवं गांधीनगर में कार्यवाही

क्राइम ब्रांच जयपुर द्वारा मोबाइल स्नैचर के खिलाफ पुलिस थाना शास्त्री नगर एवं गांधीनगर में कार्यवाही

जयपुर, 10 सितम्बर। पुलिस उपायुक्त (अपराध), जयपुर श्री दिगंत आनन्द ने बताया कि जयपुर शहर में चेन, पर्स व मोबाईल स्नैचिंग की वारदातें करने वालों के विरूद्ध सघन कार्यवाही हेतु सीएसटी की गठित टीम द्वारा चेन, पर्स एवं मोबाईल स्नैचिंग करने वालों के विरूद्ध सूचना को डवलप किया गया एवं सी.सी.टी.वी फुटेज प्राप्त किये जाकर एवं मुखबिर खास मामूर किये जाकर इलाकों में निगरानी रखी गई।
प्रथम कार्यवाही :- दिनांक 10.09.2021 को कार्यवाही करते हुये मोबाईल स्नैचर 1. पवन स्वामी पुत्र श्री बृजकिशोर स्वामी 2. शाहरूख कुरेशी पुत्र श्री सिराज को गिरफ्तार करवाया जाकर आरोपी के कब्जे से 06 मोबाइल एवं वारदातों में प्रयुक्त 01 एक्टिवा बरामद करने में सफलता अर्जित की गई है। उक्त कार्यवाही के संबध में पुलिस थाना शास्त्री नगर जिला जयपुर (उŸार) में प्रकरण संख्या 269/2021 धारा 392 आईपीसी दिनांक 08.08.2021 में पंजीबद्ध है।
द्वितीय कार्यवाही :- दिनांक 10.09.2021 को कार्यवाही करते हुये मोबाइल स्नैचर 1. मोहित वर्मा पुत्र श्री सूरज वर्मा 2. राहुल पुत्र श्री कालूराम को गिरफ्तार करवाया जाकर आरोपी के कब्जे से 01 मोबाइल बरामद करने में सफलता अर्जित की गई है। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना गांधीनगर जिला जयपुर (पूर्व) में प्रकरण संख्या 157/2021 धारा 379, 356 आईपीसी दिनांक 23.05.2021 में पंजीबद्ध है।
गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में निम्न खुलासे हुये हैं :-
1 . गिरफ्तारशुदा आरोपी पवन स्वामी एवं शाहरूख मूलतः जयपुर के निवासी है। दोनो आरोपी अच्छे दोस्त तथा मादक पदार्थ स्मैक पीने के आदी है। पवन स्वामी व शाहरूख पढ़े-लिखे नहीं है तथा जयपुर शहर में मजदूरी का कार्य करना बताया है।
2. गिरफ्तारशुदा आरोपी पवन स्वामी एवं शाहरूख से पूछताछ में शास्त्री नगर, सिंधी कैम्प, संजय सर्किल एवं विधायकपुरी थाना इलाको में मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें मिलकर राह चलते लोगो से कारित करना बताया है। दोनो आरोपियों से मिलकर जयपुर शहर में मोबाइल स्नैचिंग की 01 दर्जन वारदातें कारित करना बताया।
3. गिरफ्तार आरोपियों से मोबाइल स्नैचिंग की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है। जिनसे और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। उक्त कार्यवाही में सीएसटी सुनील कुमार स.उ.नि की अहम भूमिका रही है।
4. गिरफ्तार आरोपियों मोहित वर्मा एवं राहुल से पूछताछ में बताया है कि उक्त मोबाइल अनजान व्यक्ति से सस्ती दरों पर खरीदना बताया है। उक्त कार्यवाही में सीएसटी हैड कानि हरिनारायण एवं कानि. पवन कुमार की अहम भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपित के नाम पते :-
1. पवन स्वामी पुत्र श्री बृजकिशोर स्वामी, जाति स्वामी, उम्र 24 साल, निवासी मकान नम्बर 110 माली कॉलोनी पुलिस थाना संजय सर्किल जयपुर।
2. शाहरूख कुरेशी पुत्र श्री सिराज कुरेशी, जाति कुरेशी मुसलमान, उम्र 19 साल निवासी टैगोर नगर कॉम्पलेक्स के सामने स्वामी बस्ती, शास्त्री नगर जयपुर।
3. मोहित वर्मा पुत्र श्री सूरज वर्मा, जाति धोबी, उम्र 20 साल, निवासी मकान नम्बर 84 न्यू इन्द्रपुरी कॉलोनी ब्रह्मम्पुरी जयपुर।
4. राहुल पुत्र श्री कालूराम, जाति वाल्मिकी, उम्र 23 साल, निवासी मकान नम्बर 42 बालनन्द जी का रास्ता, चांदपोल बाजार जयपुर।
सुपरविजनः- श्रीमती सुलेश चौधरी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, (संगठित अपराध) व श्री चिरंजीलाल, सहायक पुलिस आयुक्त, आयुक्तालय जयपुर।
सीएसटी टीम :- श्री पन्नालाल, पुलिस निरीक्षक, सर्वश्री सुनील कुमार स.उ.नि., हैड कानि. हरिनारायण, कानि गंगाराम, मुश्ताक, अजय सिंह, मंगलज, रामवतार, पवन कुमार व कानि चालक जसवन्त।
थाना शास्त्री नगर टीम :- श्री रामस्वरूप स.उ.नि. हैड कानि अर्जुन कानि. सुनील।
  • Powered by / Sponsored by :