विजेन्द्र सिंह गुलाबबाडी हत्याकाण्ड में शामिल 3 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार, अब तक कुल 9 अभियुक्त गिरफ्तार

विजेन्द्र सिंह गुलाबबाडी हत्याकाण्ड में शामिल 3 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार, अब तक कुल 9 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्रीमती वंदिता राणा ने बताया कि दिनांक 10.11.22 को श्री सत्येन्द्र सिंह पुत्र श्री मदन सिंह जाति राजपूत निवासी प्लाट नंबर 120 ग्रीन पार्क बी नांगल जैसा बोहरा ने थाना करधनी पर दर्ज कराया कि मेरा भाई विरेन्द्र सिंह दिनांक 9.11.22 को फोन आया कि उन्होने कहा कि तुरंत लाईफ लाईन डेंटल क्लिनिक के पास आ जा। मेरे पास निर्मण विहार में फायरिंग हुई है और मेरे साथ सरिये, चाकू, तलवार, हथोडे से मारपीट हुई है। जिस पर मैं तुरंत निर्मण विहार लाईफ लाईन डेंटल क्लिनिक के पास पहुंचा तो देखा कि वहा काफी भीड इक्खठी हो रही थी मेरा भाई लहुलुहान होकर रोड पर गिरा हुआ था जिसका काफी खून बह रहा था मेरे भाई के सिर, हाथ, पैरो व जगह जगह चोटे आयी हुई थी। मेरे भाई को तुरंत गाडी में बैठाया तो मेरे भाई ने बताया कि स्विप्ट कार नंबर आर जे 45 सी एफ 0382 और बोलेरो कैम्पर आर जे 23 जी ए 6934 पर सवार होकर जितेन्द्र हुलडाणी, सागर सिंह उर्फ दीपेन्द्र, रविन्द्र खानडी, भगवान सिंह, अजय सिंह सिंगोद, नागर सिंह ओर अन्य लडके उनके साथ थे जिन्होने मिलकर मेरे भाई पर जान से मारने के लिये हमला किया। जिसको मैं अन्य साथीयो के साथ मरूधर अस्पताल में भर्ति करवाया। वहा हालत गम्भीर होने पर एस एम एस अस्पताल रैफर कर दिया जहॉ ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मेरे भाई के हत्यारों पर कार्यवाही की जावे। आदि पर अभियोग संख्या 1186/22 धारा 147, 148, 149, 302, 120 बी आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करधनी पर दर्ज किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये वारदात में शामिल हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के सदस्यों द्वारा पूर्व में हत्याकाण्ड में शामिल हमलावर सागर सिंह उर्फ दीपेन्द्र, जितेन्द्र सिंह हुलढाणी दुर्गेष सिंह चन्द्रावत, शैलेन्द्र सिंह उर्फ नागर सिंह राठौड उर्फ सोनू को दिनांक 23.11.22 को गिरफ्तार किया गया था, जो दिनांक 3.12.22 तक पुलिस अभिरक्षा में है।
श्री प्रमोद कुमार सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा जयपुर के सुपरवीजन में में श्री हीरालाल सैनी थानाधिकारी करधनी, श्री लिखमाराम थानाधिकारी करणीविहार, श्री रविन्द्र सिंह थानाधिकारी कालवाड के नेतृत्व में आज दिनांक 25.11.22 के हत्याकाण्ड में शामिल एवं हत्याकाण्ड की योजना में शामिल निम्नलिखित अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है।
1. अजय सिंह शेखावत पुत्र श्री शंकर सिंह जाति राजपूत उम्र 31 साल निवासी गांव सिंगोद थाना गोविन्दगढ जयपुर हाल प्लाट नं 193 ग्रीनपार्क थाना करधनी जयपुर
2. संग्राम सिंह पुत्र श्री जगमाल सिंह जाति राजपूत उम्र 29 साल निवासी गांव किरडोली बडी थाना नैछवा सीकर
3. भूपेन्द्र सिंह उर्फ भूपी पुत्र श्री बजरंग सिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी गांव गांगवा थाना पर्वतसर नागौर हाल 83 ग्रीनपार्क ई नांगल जैसा बोहरा थाना करधनी जयपुर
पूछताछ में सामने आया है कि अभियुक्तगण वारदात के बाद कसोल, षिमला, अयोध्या, दिल्ली, पश्चिम बंगाल में फरारी काट रहे थे। गठित स्पेषल टीम के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप उपरोक्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी संभव हुई है। प्रकरण में अब तक कुल 9 अभियुक्तगण गिरफ्तार किये जा चुके है।
  • Powered by / Sponsored by :