हाईवे पर कार लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 अभियुक्त गिरफ्तार

हाईवे पर कार लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 अभियुक्त गिरफ्तार

जयपुर, 17 मई। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्रीमती ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 10.05.2022 को श्री हेमराज शर्मा ने थाना दौलतपुरा जयपुर पश्चिम पर रिपोर्ट पेश कर दर्ज करवाया कि वह अपनी स्वीफ्ट डिजायर गाडी न. RJ-02-TA-2593 से दिनांक 09.05.2022 को दिल्ली में एयरपोर्ट पर सवारी छोडकर जयपुर आ रहा था। रास्ते में दिल्ली में धौला कुंआ बस स्टेण्ड से शाम करीब 07.00 बजे चार लडके जयपुर जाने के लिए एजेण्ट के मार्फत मुझे 1600/रूपये किराया देकर मेरी कार में बैठे जिन्होंने रास्तें में रात्रि में करीब 12 बजे अप्पूघर दौलतपुरा के पास आकर गाडी को हाईवे पर साईड में रूकवाकर मेरे साथ मारपीट करके मेरी गाडी, हाथ घडी व फोन तथा 10-12 हजार रूपये छीन लिये तथा मुझे गाडी में सीटों के बीच में हाथ बांधकर पटक दिया व मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझे रोड न. 17 विश्वकर्मा जयपुर में ले जाकर सुनसान जगह पटक दिया तथा मेरी कार न. त्श्र.02.ज्।.2593 तथा मेरा पर्स, हाथ घडी, मोबाईल फोन लूट कर ले गये। जिस पर मुकदमा न. 72/2022 धारा 394, 342 आईपीसी में दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री रामसिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम व श्री राजेन्द्र सिंह निर्वाण सहायक पुलिस आयुक्त चौमॅू जयपुर पश्चिम के पर्यवेक्षण में, श्री नरेन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना दौलतपुरा जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में श्री मुकेश कुमार ए.एस.आई., श्री सुरेश कुमार कानि. 10750, श्री सुनिल कुमार कानि. 8792, श्री जगपाल कानि. 10206, श्री धर्मेन्द कानि. 9765 पुलिस थाना दौलतपुरा व कार्यालय पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम की तकनीकी शाखा से श्री दिनेश कुमार कानि. 10957 की टीम गठित की गई। जयपुर चन्दवाजी एक्सप्रेस वे रात्रि के समय कार तथा कार चालक का सामान लूटने की वारदात अज्ञात मुल्जिमान द्वारा की गई थी जिसका पर्दाफाश करना टीम के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य था। टीम के सदस्यों द्वारा अथक परिश्रम एवं दिन रात कार्य करते हुए दिल्ली व हरियाणा में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तथा हाईवे पर कार लूट करने वाले अपराधियों के बारे में आसूचना संकलित की गई।
माल मुल्जिमान की तलाश के दौरान गठित टीम के सदस्य सुरेश कुमार कानि. 10750 को प्रकरण हाजा के मुल्जिमान के सम्बन्ध में अहम सुराग मिलने पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सिरसी रोड से बिना नम्बर की स्विफ्ट डिजायर में घूमते हुए चार युवक 1. विष्णु सिंह उर्फ लोकेन्द्र उर्फ बल्लू राजपुरा, 2. अंकित स्वामी उर्फ घोडा, 3 शक्ति सिंह उर्फ शक्कू तथा 4. जाफर खान उर्फ जोंटी को पकडकर पूछताछ की गई। दौराने पूछताछ मुल्जिमान द्वारा प्रकरण हाजा की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिन्हें बाद अनुसंधान मुकदमा न. 72/2022 धारा 342, 394 आईपीसी पुलिस थाना दौलतपुरा जयपुर पश्चिम में बापर्दा गिरफ्तार किया गया। उक्त चारो मुल्जिमान की निशादेही से प्रकरण में लूटी गई कार स्विफ्ट डिजायर न. RJ-02-TA-2593 को बरामद किया गया। मुल्जिम श्री जितेन्द्र सिंह शेखावत उर्फ शंकर जो कालवाड रोड हाथोज में श्रीराम कार डेकोर के नाम दुकान में कार डेकोर का काम करता है, ने उक्त चारों मुल्जिमान से मिलीभगत कर आपराधिक षडयंत्र में शामिल होकर लूटी हुई कार की बिना आर.सी देखे ही दूसरी स्विफ्ट डिजायर कार के नम्बरों की कूटकरित नम्बर प्लेट न. GJ-06-KD5534 बनाकर कार पर लगा दी तथा अभियुक्तगणों ने की हुई कार अन्य पहचान छुपाने के लिए जितेन्द्र सिंह से डोरवाईजर तथा व्हीलकैप लगवा लिये तथा टैक्सी कार के लगी पीली पटटी व अन्य पहचान के निशान मिटाकर कार को काम में लेने लग गये।

दिनांक 16.03.2022 को जमानत पर छूटने के बाद की गई वारदातें तथा जप्त वाहन :-
प्रकरण हाजा में गिरफ्तारशुदा अभियुक्त विष्णु सिंह उर्फ लोकेन्द्र उर्फ बल्लू राजपुरा तथा अकिंत स्वामी उर्फ घोडा ने अन्य साथियों के साथ गैंग बनाकर वर्ष 2021 में जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस थाना बगरू, मुरलीपुरा, करणी विहार, सदर, करधनी में अपहरण, लूट, मारपीट की विभिन्न वारदातें की है जिनमें दोनों अभियुक्तगण अपने अन्य गैंग के साथियों के साथ दिसम्बर 2021 में गिरफ्तार होकर जयपुर केन्द्रीय कारागृह जेल में साथ साथ रहे हैं।
दिनांक 16.03.2022 को अभियुक्त विष्णु सिंह उर्फ लोकेन्द्र उर्फ बल्लू राजपुरा तथा अकिंत स्वामी उर्फ घोडा केन्द्रीय कारागृह जमानत पर बाहर आये तथा गैंग में नये साथियों जाफर खान उर्फ जोंटी, शक्तिसिंह उर्फ शक्कू, विशाल गुर्जर, छोटू गुर्जर को शामिल करते हुए हाईवे पर वाहन लूट, अपहरण तथा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे।
पुलिस थाना दौलतपुरा जयपुर पश्चिम के मुकदमा न. 72/2022 दिनांक 10.05.2022 अन्तर्गत धारा 394, 342 आईपीसी की वारदात में पकडे जाने के दौरान काम में ली जा रही कार स्विफ्ट डिजायर भी दिनांक 01.05.2022 को अजमेर सिविल लाईन थाना क्षेत्र से इसी प्रकार सवारी बनकर कार में बैठकर कार व कार चालक से मारपीट कर रास्ते में कार चालक को पटक कर लूटी हुई थी जिसके रजिस्ट्रेशन न. DL1ZC9582 होना पाया तथा इस घटना का मुकदमा न. 199/2022 अन्तर्गत धारा 394, 342 आईपीसी में पुलिस थाना सिविल लाईन अजमेर में दर्ज होना पाया गया। जिस पर उक्त मुकदमें में लूटी हुई वांछित कर रजिस्ट्रेशन नम्बर DL1ZC9582 को धारा 102 सीआरपीसी में जप्त किया गया। इसी प्रकार प्रकरण हाजा में गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान से तपतीश के दौरान एक अन्य कार टोयटा इटियोस कार न. RJ-14-TE-7654 को भी 20.03.2022 को अभियुक्तगण ने उपरोक्त तरीका वारदात ही काम में लेते हुए अजमेर से सवारी के रूप में 1000/रूपये किराया तय कार में सवार हुए तथा रास्तें में पुलिस थाना मौजमाबाद के ईलाके में ले जाकर कार चालक को मारपीट कर कार से नीचें फेंक दिया तथा स्वयं उसकी टोयटा इटियोस कार तथा चालक का सामान लूट कर कार लेकर फरार हो गये। जिसका मुकदमा न. 93/2022 अन्तर्गत धारा 394, 365, 342, 323, 34 आईपीसी में पुलिस थाना मौजमाबाद में दर्ज होना पाया गया। मौजमाबाद थाना क्षेत्र में उक्त चारों मुल्जिमान द्वारा की गई उक्त लूट की वारदात में वांछित टोयटा इटियोस कार न. RJ-14-TE-7654 भी मुल्जिमान के कब्जे से पुलिस थाना दौलतपुरा जयपुर पश्चिम द्वारा 102 सीआरपीसी में जप्त की गई है। इसके अतिरिक्त उक्त चारों मुल्जिमान द्वारा दिनांक 11.05.2022 पुलिस थाना चित्रकूट में नर्सरी सर्किल के पास से एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस रजिस्ट्रेश न. RJ-14-HP-5389 भी चोरी की गई जिसका मुकदमा न. 217/2022 अन्तर्गत धारा 379 आईपीसी पुलिस थाना चित्रकूट जयपुर पश्चिम में दर्ज होना पाया गया। उक्त मुकदमा में वांछित मोटरसाईकिल भी मुल्जिमान के कब्जे से अन्तर्गत धारा 102 सीआरपीसी में पुलिस थाना दौलतपुरा जयपुर पश्चिम द्वारा जप्त की गई है। इसके अलावा उक्त मुल्जिमान ने दिनांक 11.05.2022 को ही करणी विहार थाना ईलाके में दो युवकों का अपहरण कर पैसों की मांग की जिसका मुकदमा न. 240/2022 अन्तर्गत धारा 365, 384 आईपीसी पुलिस थाना करणी विहार जयपुर पश्चिम में दर्ज है में भी वांछित होना पाये गये हैं।

इस प्रकार पुलिस थाना दौलतपुरा जयपुर पश्चिम द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस थाना दौलतपुरा, पुलिस थाना सिविल लाईन अजमेर व पुलिस थाना मौजमाबाद जयपुर के क्षेत्र में हाईवे पर लूटी गई तीन चौपाहिया वाहन कार, चोरी की एक मोटरसाईकिल जप्त की गई।

प्रकरण हाजा में गिरफ्तारशुदा अभियुक्त विष्णु सिंह उर्फ लोकेन्द्र उर्फ बल्लू राजपुरा तथा अकिंत स्वामी उर्फ घोडा द्वारा दिनांक 16.03.2022 को जमानत पर छूटने के बाद अपने परिचित जाफर खान उर्फ जोंटी, शक्ति सिंह उर्फ शक्कू, विशाल गुर्जर व छोटू गुर्जर के साथ नई गैंग बनाकर की गई वारदातों का विवरण निम्न प्रकार है :-

तरीका वारदात :- अभियुक्तगण गैंग बनाकर सवारी बनकर बस स्टेण्ड या रास्ते से कार किराये पर लेते हैं तथा रास्ते मे ड्राईवर के साथ मारपीट कर ड्राईवर को पीछे की तरफ सीटों के बीच में पटक लेते है तथा उसके साथ मारपीट करके उसका सामान लूटकर ड्राईवर को रास्ते मे सुनसान जगह पर पटक कर गाडी लूट ले जाते हैं। इसके अलावा पैसों के लिए अपहरण, मारपीट, चोरी आदि की वारदात भी करते हैं।

अभियुक्तों के नाम पते -
1. विष्णु सिंह उर्फ बल्लू पुत्र श्री नन्दू सिंह जाति राजपूत उम्र करीब 22 साल निवासी गांव राजपुरा थाना लोसल जिला सीकर।
2. अकित स्वामी उर्फ घोडा पुत्र श्री हनुमान सहाय जाति स्वामी उम्र 20 साल निवासी प्लॉट न. 45 ग्रीनपार्क निवारू लिंक रोड गोविन्दपुरा जयपुर।
3. जाफर खान उर्फ जोण्टी पुत्र श्री अयूब खान जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी गांव पायली, तहसील डीडवाना पुलिस थाना मौलासर जिला नागौर।
4. शक्तिसिंह शेखावत उर्फ शक्कू पुत्र श्री अमरसिंह जाति राजपूत उम्र 19 साल निवासी गांव छापरी तहसील कुचामन पुलिस थाना कुचामन जिला नागौर।
5. जितेन्द्र सिंह शेखावत उर्फ शंकर पुत्र श्री रामचन्द्र सिंह जाति राजपूत उम्र 33 साल निवासी प्लॉट न. 27 रूपविहार कॉलोनी किशोरपुरा रोड थाना कालवाड जिला जयपुर पश्चिम।

गठित पुलिस टीम :-

1. श्री नरेन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना दौलतपुरा जयपुर पश्चिम
2. श्री मुकेश कुमार ए.एस.आई पुलिस थाना दौलतपुरा जयपुर पश्चिम।
3. श्री सुरेश कुमार कानि. 10750 पुलिस थाना दौलतपुरा जयपुर पश्चिम ।
4. श्री सुनिल कुमार कानि. 8792 पुलिस थाना दौलतपुरा जयपुर पश्चिम।
5. श्री जगपाल सिंह कानि. 10206 पुलिस थाना दौलतपुरा जयपुर पश्चिम।
6. श्री धर्मेन्द्र कानि. 9765 पुलिस थाना दौलतपुरा जयपुर पश्चिम ।
7. श्री दिनेश कुमार कानि. 10957 साईबर सैल कार्यालय पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम

उपरोक्त टीम के अलावा पुलिस थाना करणी विहार के श्री कृष्ण कुमार हैड कानि. 751, श्री बीरबल कानि. 4112, श्री सागरमल कानि. 10318 तथा डीएसटी पश्चिम के श्री भरत सिंह कानि. 9169, श्री रामेश्वर कानि. 6310 का भी सहयोग रहा है।

विशेष भूमिका :- उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में श्री सुरेश कुमार कानि. 10750 पुलिस थाना दौलतपुरा जयपुर पश्चिम की विशेष भूमिका रही है।
  • Powered by / Sponsored by :