ब्रह्मपुरी क्षैत्र में माउण्ट रोड पर जवाहरात की शॉप पर करोडो रुपयों की चोरी का पर्दाफाश

ब्रह्मपुरी क्षैत्र में माउण्ट रोड पर जवाहरात की शॉप पर करोडो रुपयों की चोरी का पर्दाफाश

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर, श्री परिश देशमुख ने बताया कि दिनांक 23/24.07.2022 की रात्रि में पुलिस थाना ब्रह्मपुरी क्षैत्र में माउण्ट रोड जगदीश कोलोनी में स्थित जवाहरात की गद्दी के अज्ञात लोगो ने मुख्य गेट पर लगे तालों व नगीनों की गद्दी पर लगे तालों को कटर से काटकर जवाहरात नगीने, माणक, पन्ना, पुखराज, नीलम, बेरुज व अन्य विभिन्न प्रकार के तैयारशुदा एवं रफ जवाहरात तथा नगद रुपये सहित करोडो रुपये का सामान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी करके ले गये जिसके संबंध में थाना ब्रह्मपुरी पर मुकदमा नंबर 212/2022 धारा 457,380 आईपीसी में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए अधोहस्ताक्षरकर्ता के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर कार्यालय में पदस्थापित डीएसटी टीम प्रभारी श्री रामफूल पु.नि. व डीएसटी टीम के श्री सुरेन्द्र पाल हैड कानि, श्री अजीत हैड कानि, श्री मोहन लाल हैड कानि, श्री कानाराम कानि, श्री कैलाश चन्द कानि, श्री नवीन राणा कानि, श्री ओमवीर कानि, श्री गंगाधर कानि, श्री दिलबाग कानि, को श्रीमति सुमन चौधरी, अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर प्रथम के व श्री चन्द्रसिंह रावत एसीपी आमेर के नेतृत्व में उपरोक्त डीएसटी टीम के अतिरिक्त ब्रह्मपरी थानाधिकारी श्री प्रदीपसिंह सिनसिनवार पु.नि. एवं उनकी टीम श्री कमलेश कुमार उ.नि., श्री साबिर खान स.उ.नि., श्री प्रदीप कानि, प्रदीप कानि, मोहम्मद साजिद कानि, मनिष कुमार कानि, सीताराम कानि एवं पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर में तकनिकी सहायक मनोज कुमार कानि, नन्छू राम कानि, थाना ब्रह्मपुरी से तकनिकी सहायक शंकर कानि सहित अलग-अलग टीमें गठित की गई ।
गठित टीमों द्वारा घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संभावित एवं संदिग्ध स्थानों का आने-जाने का रुट चार्ट तैयार किया गया जिसमें टीमों द्वारा तकनिकी सहायता व मुखबीर की इत्तला पर संदिग्धों का पता लगाया जाकर करीब 100-125 लोगो से गहन पूछताछ कर तकनिकी सहायता से चिन्हित स्थानो पर दबिश दी जाकर अज्ञात आरोपी की तलाश जारी रखी गई । मुख्यतः पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर से डीएसटी टीम के कानि. श्री कानाराम ने सीसीटीवी कैमरों को दिन-रात खंगालकर उसके आधार पर चिन्हित किये गये रुट चार्ट पर विशेष रुप से अथक प्रयास कर वारदात को अंजाम देने वाले शख्स मोहम्मद वसीम का पता लगाया जिसके आधार पर कानाराम कानि की सूचना पर दिनांक 06.08.2022 को उपरोक्त टीमों द्वारा आरोपी मोहम्मद वसीम पुत्र श्री मोहम्मद इस्माइल उम्र 31 साल निवासी म.न. F-150 मिया साहब की गली मदीना मस्जिद कमेला वाली गली मोती डूंगरी रोड पुलिस थाना लालकोठी जयपुर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान के गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा मुल्जिम से गहनता से पूछताछ की गई तो मुल्जिम ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर साजिश के तहत घटना को अंजाम देना व घटना से पूर्व रैकी करना भी स्वीकार किया है ।
गिरप्तारशुदा मुल्जिम मोहम्मद वसीम जवाहरात के नगीने व नगीनों तथा तैयारशुदा माल के कारोबार में पारगंत है व हर प्रकार के जवाहरात के नगीने,स्टॉन इत्यादि की परख करने में माहिर है मुल्जिम ने वारदात के दौरान जवाहरात के नगीने, माणक, पन्ना, पुखराज, नीलम , बेरुज सहित करोडो रुपये की नकबजनी व तैयारशुदा एवं अच्छी किस्म का माल ही चोरी करके ले गये है घटना स्थल से कच्चा व रफ माल को नही लेकर गये है । केवल मात्र बेसकीमति तैयारशुदा जवाहरात के नगीने, माणक, पन्ना, पुखराज, नीलम, बेरुज व चांदी की इयरिंग का मालही चोरी करके ले गये है जो करीब डेढ से दो करोड की कीमत के होना मुल्जिम मोहम्मद वसीम ने बताया है ।
अनुसंधान से यह तथ्य सामने आये है कि आरोपी मोहम्मद वसीम पूर्व में दो फिटनेस सेन्टर(जिम) जयपुर शहर मे संचालित कर रखी थी, उसी से अपना जीवन यापन करता था उसके पश्चात आरोपी ने ऑनलाईन लैडिज कुर्तियों का व्यापार किया जिसमें आरोपी को करीब 8-10 लाख रुपये का घाटा होने पर उक्त कारोबार को बन्द कर दिया । इस घाटे की पूर्ति के लिये पिछले 5-6 माह से नगीनों का कारोबार करता आ रहा था उपरोक्त धंधे में हुए घाटे की पूर्ति करने हेतु इस वारदात के अंजाम दिया गया है ।
आरोपी मोहम्मद वसीम के कब्जे से चोरी किया गया तैयारशुदा नगीने, माणक, पन्ना, पुखराज, नीलम, बेरुज के जवाहरात वजन करीब 23 किलोग्राम बरामद किया गया है जिनकी कीमत लगभग 1.50 से 02 करोड रुपये है । प्रकरण में मुल्जिम से वारदात में संलिप्त अन्य सहयोगी साथी व वारदात में प्रयुक्त उपकरणों के संबंध में अनुसंधान जारी है ।
मुख्य भूमिकाः- डीएसटी टीम जयपुर उत्तर के कानि.श्री कानाराम बेल्ट नम्बर 11390 की मेहनत एवं लग्न से वारदात के मुख्य अपराधी को दस्तयाब कराने एवं चोरी के माल को बरामद करवाने में विशेष भूमिका रही है ।
नाम-पता मुल्जिमः- मोहम्मद वसीम पुत्र श्री मोहम्मद इस्माइल उम्र 31 वर्ष निवासी म.न. F-150 मिया साहब की गली मदीना मस्जिद कमेला वाली गली मोती डूंगरी रोड पुलिस थाना लालकोठी जयपुर
  • Powered by / Sponsored by :