प्रताप नगर सैक्टर 26 में फायरिंग कर किये मर्डर की वारदात का किया फर्दाफाश, रोहित धोबी को किया गिरफ्तार
जयपुर, 02 अगस्त 2022, मंगलवार। डॉ. श्री राजीव पचार IPS पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ने बताया कि दिनांक 02.07.2022 को रात्रि में सैक्टर 26 प्रताप नगर जयपुर में फायरिंग कर किये गये मर्डर की वारदात पर पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व पर प्रथम सूचना संख्या 563/2022 धारा 302 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज की गयी। उक्त वारदात को अंजाम देने वाले मुल्जिमानों की धरपकड हेतु एवं उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए, श्री अवनीश शर्मा RPS अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के मार्गदर्शन में, श्री रामनिवास विश्नोई RPS सहायक पुलिस आयुक्त, सांगानेर, जयपुर पूर्व के निर्देशन में श्री भजन लाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में किया गयाः-
घटना का विवरण :-
दिनांक 02.08.2022 को परिवादी श्री भरतलाल मीणा निवासी निवाडी पुलिस थाना मलारणा डूंगर सवाईमाधोपुर हाल किरायेदार 263/19 प्रताप नगर जयपुर ने रिपोर्ट दी की मैं जगमोहन, राजमोहन और गोलू योगी उपरोक्त मकान में किराये से रहते है तथा हमारे साथ दो लोग यूपी के भी रहते । रिंकू मीणा 10 बजे रूम पर रूकने के लिए आया रिंकू ने कहा मैं खाना खाहूंगा गोलू इसके लिए खाना बनाने लगा। 12 बजे अजय का फोन आया कि तू कहा है रिंकू बोला मैं 26 सैक्टर में हूं यही पर आजा तो अजय के साथ एक लडका ओर आया जिसका नाम अजय ने रोहित धोबी बताया जिसको मैं नही जानता था। रिंकू व रोहित धोबी कमरे के अन्दर थे। हम सभी कमरे के बाहर थे। अन्दर से गोली की आवाज आयी रिंकू दौडता हुआ बाहर आया और गिर गया। रोहित धोबी के हाथ में पिस्टल थी जिसको लेकर भाग गया। रिंकू को मैं गोलू अजय अस्पताल लेकर गये। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 563/2022 धारा 302 आईपीसी 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना प्रताप नगर श्री भजन लाल पुलिस निरीक्षक द्वारा किया जा रहा है।
दौराने अनुसंधान घटना स्थल की कार्यवाही की गयी डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया। थानाधिकारी भजन लाल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में रात्रि में ही पुलिस टीमें मुल्जिम रोहित धोबी की तलाश हेतु रवाना की गयी। रात्रि से पुलिस टीमों द्वारा अथक प्रयास कर, अपने मखबीर तन्त्र द्वारा आरोपी रोहित धोबी का सैक्टर 18 प्रताप नगर से ट्रेस आउट कर, राउण्ड-अप किया, जिसने पूछ-ताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसको मुकदमा नम्बर 563/2022 धारा 302 आईपीसी 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में आर्म्स के संबंध में अनुसंधान व पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयास :- श्री भजन लाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में गठीत टीमों आरोपी रोहित धोबी की तलाश के संबध में मुखबीरान से गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त की गयी। तकनिकी के आधार व अपने आसूचना तन्त्र के अथक प्रयास से मुल्जिम रोहित धोबी को ट्रेस आउट कर, गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानों का विवरण :-
1. रोहित पुत्र श्री बाबूलाल धोबी उम्र 19 साल निवासी ग्राम पोस्ट सिवाड पुलिस थाना चौथ का बरवाडा सवाईमाधोपुर हाल किरायेदार 181/116 सैक्टर 18 प्रताप नगर जयपुर।
विशेष भूमिका :- उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में श्री शंकर लाल कानि. 7740, श्री बजरंग लाल कानि. 4689 की अहम भूमिका रही है।
घटना का विवरण :-
दिनांक 02.08.2022 को परिवादी श्री भरतलाल मीणा निवासी निवाडी पुलिस थाना मलारणा डूंगर सवाईमाधोपुर हाल किरायेदार 263/19 प्रताप नगर जयपुर ने रिपोर्ट दी की मैं जगमोहन, राजमोहन और गोलू योगी उपरोक्त मकान में किराये से रहते है तथा हमारे साथ दो लोग यूपी के भी रहते । रिंकू मीणा 10 बजे रूम पर रूकने के लिए आया रिंकू ने कहा मैं खाना खाहूंगा गोलू इसके लिए खाना बनाने लगा। 12 बजे अजय का फोन आया कि तू कहा है रिंकू बोला मैं 26 सैक्टर में हूं यही पर आजा तो अजय के साथ एक लडका ओर आया जिसका नाम अजय ने रोहित धोबी बताया जिसको मैं नही जानता था। रिंकू व रोहित धोबी कमरे के अन्दर थे। हम सभी कमरे के बाहर थे। अन्दर से गोली की आवाज आयी रिंकू दौडता हुआ बाहर आया और गिर गया। रोहित धोबी के हाथ में पिस्टल थी जिसको लेकर भाग गया। रिंकू को मैं गोलू अजय अस्पताल लेकर गये। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 563/2022 धारा 302 आईपीसी 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना प्रताप नगर श्री भजन लाल पुलिस निरीक्षक द्वारा किया जा रहा है।
दौराने अनुसंधान घटना स्थल की कार्यवाही की गयी डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया। थानाधिकारी भजन लाल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में रात्रि में ही पुलिस टीमें मुल्जिम रोहित धोबी की तलाश हेतु रवाना की गयी। रात्रि से पुलिस टीमों द्वारा अथक प्रयास कर, अपने मखबीर तन्त्र द्वारा आरोपी रोहित धोबी का सैक्टर 18 प्रताप नगर से ट्रेस आउट कर, राउण्ड-अप किया, जिसने पूछ-ताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसको मुकदमा नम्बर 563/2022 धारा 302 आईपीसी 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में आर्म्स के संबंध में अनुसंधान व पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयास :- श्री भजन लाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में गठीत टीमों आरोपी रोहित धोबी की तलाश के संबध में मुखबीरान से गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त की गयी। तकनिकी के आधार व अपने आसूचना तन्त्र के अथक प्रयास से मुल्जिम रोहित धोबी को ट्रेस आउट कर, गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानों का विवरण :-
1. रोहित पुत्र श्री बाबूलाल धोबी उम्र 19 साल निवासी ग्राम पोस्ट सिवाड पुलिस थाना चौथ का बरवाडा सवाईमाधोपुर हाल किरायेदार 181/116 सैक्टर 18 प्रताप नगर जयपुर।
विशेष भूमिका :- उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में श्री शंकर लाल कानि. 7740, श्री बजरंग लाल कानि. 4689 की अहम भूमिका रही है।
- Powered by / Sponsored by :