पुलिस थाना मानसरोवर एवं खौ-नागोरियान में वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही, चोरी की 03 मोटरसाईकिले बरामद
पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में वाहन चोरी व अन्य चोरी की बढती वारदातों को मध्यनजर रखते हुए अति. पुलिस आयुक्त (प्रथम), कैलाश चन्द बिश्नोई के निदेशन में क्राइम ब्रांच की सीएसटी को आसूचना संकलित कर वाहन चोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिगंत आनन्द, पुलिस उपायुक्त (अपराध) आयुक्तालय जयपुर एवं रणवीर सिंह, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन व नेतृत्व में CST आयुक्तालय जयपुर की टीम के भवानी सिंह, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित की गयी। जिस पर गठित टीम द्वारा वाहन चोरों के विरूद्ध आसूचना संकलन कर प्राप्त सूचनाओं पर पुलिस थाना मानसरोवर एवं खौ-नागोरियान आयुक्तालय जयपुर की टीम के साथ पृथक-पृथक कार्यवाही करते हुये वाहन चोर 1. अरफाज उर्फ धांधु पुत्र लतीफ 2. हंसराज मीना पुत्र जगदीष प्रसाद मीणा को गिरफ्तार कर कब्जें से चोरी की 04 मोटर साईकिल बरामद कर जब्त करने में सफलता अर्जित की गयी।
प्रथम कार्यवाही :- गठित टीम द्वारा पुलिस थाना मानसरोवर जिला जयपुर (दक्षिण) की टीम के साथ सयुंक्त कार्यवाही करते हुये वाहन चोर अरफाज उर्फ धांधु पुत्र लतीफ को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 03 मोटरसाईकिलों को बरामद कर जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना मानसरोवर जिला जयपुर (दक्षिण) में प्रकरण संख्या 785/2024 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से कानि. मुस्ताक खान एवं मैनेजर खान की अहम भूमिका रही।
आरोपित अरफाज उर्फ धांधु ने पूछताछ में बताया कि आरोपित स्मैक पीने का आदि है। सुनसान जगहों पर रैकी करके वाहन चोरी करता है। मौज मस्ती एवं अपना शौक पूरा करने के लिये वाहन चोरी करना बताया। आरोपित से पुलिस थाना मानसरोवर जयपुर में पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है जिससे और भी वारदातें खुलने की संभावना है।
द्वितीय कार्यवाही :- गठित टीम द्वारा पुलिस थाना खौ-नागोरियान जिला जयपुर (पूर्व) की टीम के साथ सयुंक्त कार्यवाही करते हुये वाहन चोर हंसराज मीना पुत्र जगदीश प्रसाद मीणा को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाईकिल नम्बर RJ14-DR-0698 को बरामद कर जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना खौ-नागोरियान जिला जयपुर (पूर्व) में प्रकरण संख्या 643/2024 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से हैड कानि. नेमीचन्द की अहम भूमिका रही।
आरोपित हसंराज मीना ने पूछताछ में बताया कि आरोपित स्मैक पीने का आदि है। सुनसान जगहों पर रैकी करके वाहन चोरी करता है। अपना शौक पूरा करने के लिये वाहन चोरी करना बताया। आरोपित से पुलिस थाना खौ-नागोरियान जयपुर में पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है जिससे और भी वारदातें खुलने की संभावना है।
गिरफ्तार आरोपितों का नाम पताः-
1. अरफाज उर्फ धांधु पुत्र लतीफ जाति कुरैशी (मुसलमान) निवासी प्लांट नम्बर 105 अमरनाथ की बगीची जनता कॉलोनी पुलिस थाना आदर्षनगर जयपुर।
2. हसंराज मीना पुत्र जगदीश प्रसाद मीना जाति मीना उम्र 26 साल निवासी गांव बड़वा पुलिस थाना बस्सी जिला जयपुर।
सी.एस.टी. सदस्य :- स.उ.नि. जुगलकिशोर, उम्मेद सिंह, हैड कानि. हरिनारायण, नेमीचन्द, कानि. इस्लाम खान, मुस्ताक खान, मैनेजर खान, रमेश कुमार एवं कानि. चालक रामकृष्ण।
थाना मानसरोवर सदस्य :- स.उ.नि. मदन लाल, कानि. बाबूलाल, विष्णु एवं थाना एसएमएस से हैड कानि. नरेन्द्र, कानि. वेदवीर।
थाना खौ-नागोरियान सदस्य :- उप निरीक्षक कमल मीना, कानि. राजेश कुमार, मूलचंद एवं लखन सिंह।
प्रथम कार्यवाही :- गठित टीम द्वारा पुलिस थाना मानसरोवर जिला जयपुर (दक्षिण) की टीम के साथ सयुंक्त कार्यवाही करते हुये वाहन चोर अरफाज उर्फ धांधु पुत्र लतीफ को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 03 मोटरसाईकिलों को बरामद कर जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना मानसरोवर जिला जयपुर (दक्षिण) में प्रकरण संख्या 785/2024 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से कानि. मुस्ताक खान एवं मैनेजर खान की अहम भूमिका रही।
आरोपित अरफाज उर्फ धांधु ने पूछताछ में बताया कि आरोपित स्मैक पीने का आदि है। सुनसान जगहों पर रैकी करके वाहन चोरी करता है। मौज मस्ती एवं अपना शौक पूरा करने के लिये वाहन चोरी करना बताया। आरोपित से पुलिस थाना मानसरोवर जयपुर में पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है जिससे और भी वारदातें खुलने की संभावना है।
द्वितीय कार्यवाही :- गठित टीम द्वारा पुलिस थाना खौ-नागोरियान जिला जयपुर (पूर्व) की टीम के साथ सयुंक्त कार्यवाही करते हुये वाहन चोर हंसराज मीना पुत्र जगदीश प्रसाद मीणा को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाईकिल नम्बर RJ14-DR-0698 को बरामद कर जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना खौ-नागोरियान जिला जयपुर (पूर्व) में प्रकरण संख्या 643/2024 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से हैड कानि. नेमीचन्द की अहम भूमिका रही।
आरोपित हसंराज मीना ने पूछताछ में बताया कि आरोपित स्मैक पीने का आदि है। सुनसान जगहों पर रैकी करके वाहन चोरी करता है। अपना शौक पूरा करने के लिये वाहन चोरी करना बताया। आरोपित से पुलिस थाना खौ-नागोरियान जयपुर में पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है जिससे और भी वारदातें खुलने की संभावना है।
गिरफ्तार आरोपितों का नाम पताः-
1. अरफाज उर्फ धांधु पुत्र लतीफ जाति कुरैशी (मुसलमान) निवासी प्लांट नम्बर 105 अमरनाथ की बगीची जनता कॉलोनी पुलिस थाना आदर्षनगर जयपुर।
2. हसंराज मीना पुत्र जगदीश प्रसाद मीना जाति मीना उम्र 26 साल निवासी गांव बड़वा पुलिस थाना बस्सी जिला जयपुर।
सी.एस.टी. सदस्य :- स.उ.नि. जुगलकिशोर, उम्मेद सिंह, हैड कानि. हरिनारायण, नेमीचन्द, कानि. इस्लाम खान, मुस्ताक खान, मैनेजर खान, रमेश कुमार एवं कानि. चालक रामकृष्ण।
थाना मानसरोवर सदस्य :- स.उ.नि. मदन लाल, कानि. बाबूलाल, विष्णु एवं थाना एसएमएस से हैड कानि. नरेन्द्र, कानि. वेदवीर।
थाना खौ-नागोरियान सदस्य :- उप निरीक्षक कमल मीना, कानि. राजेश कुमार, मूलचंद एवं लखन सिंह।
- Powered by / Sponsored by :