सांगानेर पुलिस की बडी कार्यवाही, भागवत कथा के दौरान एक साथ दर्जन भर चैन टूटने की वारदात का खुलासा

सांगानेर पुलिस की बडी कार्यवाही, भागवत कथा के दौरान एक साथ दर्जन भर चैन टूटने की वारदात का खुलासा

डॉ राजीव पचार आईपीएस पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ने बताया की परिवादी श्रीमती गायत्री शर्मा पत्नी श्री योगेन्द्र जाति ब्राहमण उम्र 36 साल निवासी फलैट नंबर एफ 101 बी 10/135 ए चित्रकुट स्कीम थाना चित्रकुट जयपुर ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की बी 2 बाईपास के पास तारो की कूंट सांगानेर पर दिनांक 29.09.2022 को भागवत कथा के आयोजन के दौरान निकल रही कलश यात्रा में कुछ अज्ञात ने गले से सोने की चैन तोड ली जिसका वजन 20 ग्राम था। इसके अलावा इस कलश यात्रा के दौरान पुरे जयपुर शहर व बाहर की महिलाये व पुरूष इकठठे हुये थे जिनमें कलश यात्रा के दोरान करीब एक दर्जन चैन टूटी थी । आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले की गंभीरता व एक साथ दर्जन भर चैन टूटने की वारदात को देखते हुऐ जयपुर शहर में सक्रिय इस गिरोह पर लगाम लगाने के लिये श्री अविनाश कुमार शर्मा अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के सुपरविजन में श्री रामनिवास विश्नोई सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर जयपुर पूर्व व श्री हरिसिह दुधवाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सांगानेर व स्पेशल टीम सांगानेर थाना के श्री जयनारायण एएसआई कानि सर्वश्री ओमप्रकाश डोबर राजु घासल व महिला कानि शीला की टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा भागवत कथा के दोरान निगरानी रखी जाकर तथा सीसीटीवी फुटेज व तकनिकी विष्लेषण किया जाकर दिनांक 30.09.2022 को आषा नायडू को गिरफतार किया जाकर उसकी निशानदेही पर गैग लीडर सहित करीब आधा दर्जन महिला व पुरूषो को नामजद कर दिल्ली के मदनगिर ईलाके की निवासी मद्रासी गैग की पहचान की गई जिसकी तकनिकी विश्लेषण व मुखबिर खास मामूर किया जाकर गैंग लीडर सहीत अब तक तीन महिलाओ को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गिरफतार शुदा महिलाओ को माननीय न्यायालय में
पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया जिनसे बरामदगी के प्रयास जारी है तथा गैंग के अन्य सदस्यो को नामजद किया जाकर विशेष टीम गठीत कर सरगर्मी से तलाष जारी है । पुछताछ जारी है ।
गिरफतारशुदा मुलजिमानो के नाम पता :-
1. आशा नायडू पत्नी श्री विजय नायडू जाति नायडू उम्र 32 साल निवासी कच्ची झुग्गी मंगलपुरी पुलिस थाना सुल्तानपुरी दिल्ली हाल खानाबदोष
तस्दीक पता - सी 1 ST/1020 डॉ अम्बेडगर नगर मदनगिर थाना अम्बेडगर नगर दिल्ली
2. सुमित्रा पत्नी श्री अभिमन्यु जाति कावड तेलगु उम्र 36 साल निवासी डी 4 /132 डॉ अम्बेडगर नगर मदनगिर थाना अम्बेडगर नगर दिल्ली
3. गौरी पत्नी श्री सन्तोष कुमार जाति कावड तेलगु उम्र 39 साल निवासी डी 4 /132 डॉ अम्बेडगर नगर मदनगिर थाना अम्बेडगर नगर दिल्ली
गठित टीम :-
हरिसिह दूधवाल पुलिस निरिक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सांगानेर
जयनारायण एएसआई पुलिस थाना सांगानेर जयपुर पूर्व
ओमप्रकाश डोबर कानि 4714
राजु घासल कानि 12818
सुश्री शीला म.कानि. 12690
अहम भूमिका :- उक्त पुरे प्रकरण के खुलासे में ओमप्रकाष डोबर कानि 4714 पुलिस थाना सांगानेर की अहम भुमिका रही है ।
  • Powered by / Sponsored by :