ट्रिपल पॉवर स्कुटर इण्डिया कम्पनी के फर्जी विज्ञापन देकर लोगों के साथ ठगी करने वाली फर्जी कम्पनी का सरगना गिरफतार

ट्रिपल पॉवर स्कुटर इण्डिया कम्पनी के फर्जी विज्ञापन देकर लोगों के साथ ठगी करने वाली फर्जी कम्पनी का सरगना गिरफतार

जयपुर, 25 सितम्बर। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम वन्दिता राणा ने बताया कि श्री गजेन्द्र सिहं पुत्र श्री उत्तम सिहं जाति जाट उम्र 30 साल निवासी नगला तुहीराम तहसील कुम्हेर पुलिस थाना कुम्हेर जिला भरतपुर ने थाना हरमाडा पर दर्ज करवाया कि मैंने 16.06.2022 के राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित एडवरटाईजमेंट का देखकर ट्रिपल पॉवर इलेक्ट्रिक स्कूटर कम्पनी के टॉल फ्री नम्बर 18002120575 पर सम्पर्क किया तो कॉल अटेंडर अजय ने जयपुर आकर मिलने को कहा और बताया कि इसका हैड ऑफिस प्लाट नं. 4 बस स्टेण्ड हरमाडा सीकर रोड जयपुर बताया, जिस पर मैं और मेरा भाई नरेन्द्र सिंह 04.07.2022 को जयपुर इनके ऑफिस आये तो अजय एवं राजकुमार नामक अटेंडरों ने हमें बताया कि हमारे मालिक अंशुल सर है उनसे आपको मिलवाते हैं। अंशुल द्विवेदी नामक व्यक्ति ने अपने आपको कम्पनी का मैनेजर बताया जब हमने अंशुल से कम्पनी के उच्चाधिकारियों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि भगवती दयाल शर्मा, जे.पी. अग्रवाल, अजीत सिंह, साहिल शर्मा, अशोक जैन ये मेरे साथी सहयोगी कम्पनी में साझेदार है लेकिन कम्पनी का हैड ऑफिस जयपुर ही है जिसको मैं सम्भालता हूं तथा मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट विशाखापट्टनम में है कम्पनी से डीलरशिप लेने के लिये आपको 5 लाख रूपये का चैक मुझे देकर एमओयू साईन करना होगा इसके बाद 15 जुलाई 2022 तक डेकोरेशन का काम व आपकी एजेन्सी के दो लोगो को प्रशिक्षण एवं वेतन (36,000) हमारी कम्पनी द्वारा दिया जावेगा उसके बाद 25 जुलाई 2022 तक आपको 9 स्कूटर दे देंगे तब मैंने चैक नं. 519976 के द्वारा दिनांक 05.07.2022 को 5 लाख रूपये दे दिये उसके बाद कई बार अंशुल सम्पर्क किया तो वह टालमटोल करता रहा इस पर मैं और मेरा भाई जयपुर ऑफिस भी आये लेकिन अंशुल ने न ही तो मेरे द्वारा दिये गये 5 लाख रूपये वापस लौटाये न ही 9 स्कूटर की डिलेवरी दी। मैंने अंशुल द्वारा बताये गये उपरोक्त व्यक्तियों से सम्पर्क करने का प्रयास किया परन्तु इन सभी के फोन स्विच ऑफ हो गये तब मुझे लगा कि कम्पनी मुझसे झूठी प्रवंचना कर षडयंत्रपूर्वक धोखाधडी से 5 लाख रूपये हडप लिये है। मुझे पता चला कि उक्त कम्पनी ने डीलरशिप देने के नाम पर मेरे अलावा अन्य 20-22 लोगो से भी रूपये हडप लिये है रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। आदि पर मुकदमा नम्बर 428/2022 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
गठित टीमः- ट्रिपल पॉवर स्कुटर इण्डिया कम्पनी द्वारा इलेक्ट्रीक स्कुटर की एजेन्सी देने के नाम पर लोगों से रूपये हडप करने की वारदात की गम्भीरता को देखते हुये फरार मुल्जिमान की तलाश व अनुसंधान हेतू श्री रामसिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम के सुपरविजन में, श्री राजेन्द्र सिंह निर्वाण सहायक पुलिस आयुक्त वृत चौमूं के निर्देशन में, श्री मांगीलाल विश्नोई पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना हरमाडा जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

टीम द्वारा किये गये प्रयासः-गठित टीम द्वारा कम्पनी के मैनेजर अंषुल द्विवेदी को पुर्व में गिरफतार कर अन्य मुल्जिमान की तलाश हेतु तकनीकी विष्लेषण किया गया तथा कडी से कडी जोडकर मुल्जिमान की पहचान की गयी तथा सिरसा में मुल्जिमानों के संभावित ठिकानों पर दबिष देकर मुल्जिम रामनिवास जाट उर्फ जे.पी. अग्रवाल जाति जाट उम्र 40 साल निवासी गांव सिरढान पुलिस थाना भट्टू तिला फतेहाबाद हाल निवासी मकान नम्बर 63 विशाल नगर पुलिस थाना सिविल लाईन सिरसा हरियाणा को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया है तथा अन्य मुल्जिमान भगवती दयाल शर्मा, अनिल उर्फ नीलू सोनी उर्फ अशोक जैन, दीपक सोनी उर्फ अजीत, राकेश धोबी उर्फ अन्नू आनंद उर्फ साहिल शर्मा की पहचान सुनिश्चित कर तलाश जारी है।

तरीका वारदातः- मुल्जिमानों ने ट्रिपल पॉवर स्कूटर इण्डिया कम्पनी की डिलरशीप देने हेतु समाचार पत्रों/सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिया। लोगों ने लुभावनें विज्ञापन देखकर कम्पनी के दिये गये नम्बरों पर सम्पर्क किया तो उन्होनें उक्त कम्पनी के स्कुटर निर्माण की फैक्ट्री विशाखापटनम में बताकर हैड ऑफिस जयपुर में बताकर डिलरशीप देने के नाम पर प्रत्येक डीलर से 5 लाख रूपये की राशि ली तथा उसके बाद लोगों को स्कुटर उपलब्ध करवाने की बात कहकर लोगों के रूपये हडप कर करीब 1 करोड 21 लाख 53 हजार रूपयों की ठगी कर फरार हो गये। उक्त वारदात के दौरान मुल्जिमानों ने फर्जी सिमकार्ड व फर्जी लोगों के खातों का इस्तेमाल कर लोगों के साथ धोखाधडी कर लोगों के रूपये लेकर फरार हो गये हैं। मुल्जिमानों ने वारदात के दौरान अपनी पहचान का कोई साक्ष्य नहीं छोडा था। मुल्जिमानों की पहचान पुलिस के लिये एक चुनौती थी, पुलिस टीम ने दिनरात मेहनत कर कडी से कडी जोडकर मुल्जिमानों की पहचान सुनिश्चित करते हुये टीम के सरगना रामनिवास उर्फ जेपी अग्रवाल को गिरफतार कर अन्य मुल्जिमानों की पहचान करने में सफलता प्राप्त की है।

गिरफतार मुल्जिम का नाम पताः-
रामनिवास जाट उर्फ जे.पी. अग्रवाल जाति जाट उम्र 40 साल निवासी गांव सिरढान पुलिस थाना भट्टू तिला फतेहाबाद हाल निवासी मकान नम्बर 63 विषाल नगर पुलिस थाना सिविल लाईन सिरसा हरियाणा


टीम में शामिल सदस्यः-
1. श्री मांगीलाल बिश्नोई पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना हरमाडा जयपुर पश्चिम,
2. श्री ओमप्रकाश सैनी सउनि पुलिस थाना हरमाडा जयपुर पश्चिम,
3. श्री रामप्रताप कानि. 3951 पुलिस थाना हरमाडा जयपुर पश्चिम
  • Powered by / Sponsored by :