शहर की स्वच्छता की मॉनिटरिंग के लिए सभी अधिकारी फील्ड में उतरें- आयुक्त

शहर की स्वच्छता की मॉनिटरिंग के लिए सभी अधिकारी फील्ड में उतरें- आयुक्त

जयपुर, 11 दिसंबर। नगर निगम जयपुर मुख्यालय स्थित ईसी मीटिंग हॉल में सोमवार को आयुक्त श्री रवि जैन ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के संबंध में एक बैठक ली।
इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त डॉ. हरसहाय मीणा, उपायुक्त स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 श्री विनोद पुरोहित, मुख्य अभियंता श्री अनिल सिंघल, उपायुक्त स्वास्थ्य प्रथम श्री नवीन भारद्वाज, उपायुक्त स्वास्थ्य द्वितीय श्री करणी सिंह, सभी जोन उपायुक्तों, सभी अधिशाषी अभियंताओं, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार गर्ग, सभी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों, बीवीजी प्रतिनिधि ने भाग लिया।
बैठक में आयुक्त श्री रवि जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार में किसी भी सूरत में प्लास्टिक की थैलियां नजर नहीं आनी चाहिए। उन्होंने प्लास्टिक की थैलियों में सामान देने और लेने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सभी हटवाड़ों के अध्यक्षों को पाबंद किया जाए कि हटवाड़े में प्लास्टिक की थैलियां इस्तेमाल न हों।
उन्होंने बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि से कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण के लिए आने वाला वाहन घरों से सूखा और गीला कचरा अलग-अलग लें। इसके लिए वाहनों में सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग कम्पार्टमेंट तुरंत तैयार किए जाएं।
आयुक्त ने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए कि भारी मात्रा में कचरा उत्पन्न करने वाले संस्थानों में कम्पोस्ट मशीन लगवाना सुनिश्चित करें, अन्यथा कठोर कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि सभी जोन उपायुक्त फील्ड में उतरें और सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने जोन में 40 सबसे गंदे स्थानों का चुनाव करके उन्हें सुंदर स्थानों के रूप में विकसित करें।
उन्होंने अधिकारियों को कमर्शियल एरिया में कम्पार्टमेंट बिन्स लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी जोन आयुक्तों को निर्देश दिए कि किसी जोन में आने वाले फ्लाईओवर, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पूरी तरह से साफ हों।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों को पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विमेंट उपलब्ध करवाए जाएं। उन्होंने सभी शौचालयों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। 
  • Powered by / Sponsored by :