भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की बैठक

भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की बैठक

जयपुर, 26 मार्च। जयपुर विकास आयुक्त श्री वैभव गालरिया की अध्यक्षता में सोमवार को जेडीए के मंथन सभागार में भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की 142वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राजकीय विभागों एवं निजी संस्थाओं को विभिन्न प्रयोजनार्थ भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर को ग्राम आमेर तह0 आमेर में दो स्थानों पर उच्च जलाषय हेतु 900-900 वर्गमीटर भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हेतु ग्राम बगरू कलां, तह0 सांगानेर में 3000 वर्गमीटर, नगर पालिका, बगरू को तहसील कार्यालय बगरू हेतु ग्राम बगरू कलां तह0 सांगानेर में 1000 वर्गमीटर तथा नगर पालिका, बगरू को तहसील कार्यालय बगरू हेतु ग्राम बगरू कलां तह0 सांगानेर में 3000 वर्गमीटर भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सरपंच ग्राम पंचायत इन्द्रगढ को पंचायत भवन हेतु 2500 वर्गमीटर तथा आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु 1000 वर्गमीटर भूमि आवंटित करने का सैद्धान्तिक निर्णय लिया गया। इसी प्रकार पुलिस चौकी हेतु चित्रकूट में 2441.00 वर्गमीटर एवं नगर पालिका बगरू को अम्बेडकर भवन हेतु 500 वर्गमीटर भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में इण्डियन कौंसिल फॉर इन्टरनेशनल अमेटी को दी आई0आई0एस0 विश्वविद्यालय हेतु ग्राम बाड़ा पदमपुरा में 121405.00 वर्गमीटर भूमि आवंटन के निर्णय के साथ ही प्रस्ताव राज्य सरकार की अनुषंषा हेतु भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जेडीए सचिव श्री एच.गुईटे, निदेशक (अभियांत्रिकी) श्री ललित शर्मा, निदेषक (वित्त) श्री हृदयेश जुनेजा, सलाहकार (आयोजना) श्रीमती लंवग शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त (एलपीसी) श्री उज्ज्वल राठौड एवं अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) श्री ओ.पी. बुनकर, सहित संबंधित उपायुक्तगण उपस्थित थे।
  • Powered by / Sponsored by :