अलवर के जखराना एवं जयपुर के झोंटवाटा में हुयी डिकाय कार्यवाही

अलवर के जखराना एवं जयपुर के झोंटवाटा में हुयी डिकाय कार्यवाही

जयपुर, 5 जनवरी। अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन के निर्देश पर राज्य पीसीपीएनडी सैल ने शुक्रवार को अलवर के बहरोड के जखराना एवं जयपुर के झोंटवाड़ा में 24 घंटे के अंदर 97वीं एवं 98वीं सफल डिकाय कार्यवाही को अंजाम दिया है। 
श्री जैन ने बताया कि पीसीपीएनडीटी सैल ने जयपुर झोंटवाड़ा स्थित डीकेएम डायनोस्टिक सेंटर पर डिकाय कार्यवाही कर भ्रूण लिंग जांच में लिप्त दलाल राकेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि टीम पिछले को दलाल राकेश द्वारा निजी अस्पतालों में भ्रूण लिंग जांच करवाये जाने की जानकारी मिली। सूचना पर टीम ने रैकी की। दलाल ने डिकाय गर्भवती महिला को शुक्रवार को दोपहर 2 बजे चौमूं पुलिया के पास बुलाया। बाद में वह डीकेएम डायनोस्टिग सेंटर, झोंटवाडा में ले गया। वहां डिकाय महिला की सामान्य सोनोग्राफी करवायी। दलाल राकेश ने भ्रूण लिंग के बारे में मनगढंत जानकारी दी। टीम ने इशारा मिलते ही दलाल हरनाथपुरा निवासी राकेश पुत्र हरदेव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है एवं डिकाय राशि के हू-ब-बू नोट बरामद कर लिये। कार्यवाही में सीआई अरुण कुमार, है कांस्टेबल डालू राम, पीसीपीएनडीटी समन्वयक सीकर श्री नन्दपूनिया, दौसा के मुनेन्द्र शर्मा एवं जयपुर की बबीता चौधरी शामिल रहीं। 
श्री जैन ने बताया कि राजस्थान व हरियाणा की टीम ने बहरोड़ थाना क्षेत्र के जखराना गांव में संयुक्त डिकाय करवाई करते हुए भ्रूण लिंग जांच करने के नाम पर ठगी करते हुए सोनू उर्फ सोहनलाल यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी जखराना एवं मनोज यादव पुत्र सिंहराज यादव निवासी बालपुरा को गिरफ्तार किया है। साथ ही डिकाय राशि के 18 हजार रुपये व लैपटॉप आदि बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी मनोज यादव लैपटॉप पर सोनोग्राफी की फोटो दिखाकर फर्जी तरीके से लोगो से ठगी कर रहा था। इस कार्यवाही में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वस्थ्य अधिकार डॉ ओमप्रकाश मीणा, पीबीआई थाना जयपुर के सीआई श्रीराम बडेसरा, अर्चना, व सिपाही विजयपाल तथा रेवाड़ी के ड़ॉ सर्वजीत थापर शामिल थे।
  • Powered by / Sponsored by :