मोटर साईकिल चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 02 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जा से 07 मोटर साईकिल बरामद

मोटर साईकिल चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 02 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जा से 07 मोटर साईकिल बरामद

जयपुर 6 सितम्बर। बीकानेर के पुलिस थाना गंगाशहर की विशेष टीम द्वारा आज शनिवार को मुखबिर की सूचना पर मोटर साईकिल चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 7 मोटर साईकिल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक, बीकानेर श्री सवाई सिंह गौदारा ने बताया कि बीकानेर में आये दिन हो रही मोटर साईकिल चोरी की वारदातों को उजागर करने के लिए पुलिस थाना गंगाशहर की विशेष टीम गठित की गई। पुलिस थाना गंगाशहर के कानि श्री हरेन्द्र सिंह 1388 को जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर आज दिनांक 16-09-2017 को मुल्जिम शुभकरण पुत्र देवकिशन जाति कुमावत उम्र 25 साल निवासी कुम्हारों का मोहल्ला भीनासर गंगाशहर बीकानेर व विजय कुमार पुत्र खेमाराम नाई उम्र 35 साल निवासी चित्रा आईस फैक्ट्री के पास भीनासर गंगाशहर बीकानेर को गिरफ्तार किया गया।
श्री सवाई सिंह गौदारा ने बताया कि इन दोनों मुल्जिमानों ने बीकानेर शहर में पुलिस थाना कोटगेट मे गणपति प्लाजा, भैरुजी की गली, के.ई.एम रोड, पुलिस थाना सदर में कचहरी परिसर, पुलिस थाना जामसर में खारा व बीकानेर शहर में मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया है। उक्त मुल्जिमों के कब्जे से तीन हिरो होण्डा स्पेलण्डर प्लस, एक बजाज डिस्कवर, दो हिरो होण्डा पैशन, एक हिरो प्लस मोटर साईकिल बरामद की गई। मुल्जिम शुभकरण नशा करने का आदि है। मुल्जिम शुभकरण मोटर साईकिल ठीक करने का मिस्त्री है जो मास्टर की से मोटर साईकिल का लोक खोलकर मोटर साईकिल चोरी करते है व चोरी के बाद मोटर साईकिल के चैसिस नम्बर मिटा देते है तथा नम्बर प्लेट हटा देते है। उक्त मुल्जिम मोटर साईकिल को 2-3 हजार रुपये मे आगे बैच देते है।
उन्होंने बताया कि उक्त मुल्जिम काफी समय से मोटर साईकिल चोरी की वारदातें कर रहे है। जो शहर मे भीड़ भाड़ वाले स्थानां पर चोरी की वारदाते करते है। उक्त मुल्जिम से चोरी हुए अन्य मोटर साईकिल के बारे मे पुछताछ की जारी है। उक्त मुल्जिमान ने दिनांक 02-09-2017 को पुलिस थाना कोटगेट मे बी. सेठिया गली मे श्री रामचन्द्र सिरोही की मोटर साईकिल हिरो होण्डा पैशन नम्बर आरजे-07-एस.एस-2465 चोरी की थी। इस पर पुलिस थाना कोटगेट मे प्रकरण संख्या 265  दिनांक 02-09-2017 धारा 379 भा.द.स दर्ज है। जिसमे आज उक्त दोनों मुल्जिमानो को गिरफ्तार किया गया। जिनको कल दिनांक 17-09-2017 को पेश न्यायालय किया जावेगा।
  • Powered by / Sponsored by :